- प्रथम पुरस्कार रेंजर सायकिल, द्वितीय पुरस्कार टेबल फैन व तृतीय पुरस्कार कपड़ा प्रेस के साथ मेमेंटो व प्रस्सति पत्र भी सौंपा गया
ट्रस्टी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य केवल जरूरतमंदों को कंबल या अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना ही नहीं है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाना भी है। उन्होंने कहा कि वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजनों को समय-समय पर विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं और बीते दो-तीन वर्षों से ट्रस्ट उन्हें रोजगार से भी जोड़ने का प्रयास कर रहा है। उनका कहना था कि ए.के.एम.डी. संस्था बेसहारा और असहाय वृद्धों के लिए एक मजबूत सहारा बनकर उभरी है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं भाजपा जिला सचिव राणा चौहान तथा अजगरा विधायक टी. राम के प्रतिनिधि सिकंदर राम के हाथों गरीबों और असहायों के बीच कंबल वितरित किए गए। अतिथियों ने ए.के.एम.डी. स्पेशल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सेवा कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की। राणा चौहान ने कहा कि कड़ाके की ठंड में दिव्यांगों और जरूरतमंदों के चेहरे पर कंबल पाकर जो खुशी दिखाई दी, वही इस आयोजन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इसे पुण्य का कार्य बताते हुए कहा कि इससे जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिलेगी। साथ ही ग्रामीणों से अपील की कि ठंड में बिना गर्म कपड़ों के बाहर न निकलें, आवश्यक होने पर सिर ढककर निकलें और सुबह-शाम अलाव का सहारा लें। ट्रस्टी एवं अध्यक्ष अर्चना पटेल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष ग्रामीण क्षेत्रों में कंबल वितरण किया जाता है। इस वर्ष भी दिव्यांगजन, वृद्ध और असहाय महिला-पुरुषों के बीच कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रबुद्धजनों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट समाजसेवा और परोपकार के क्षेत्र में निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रहा है और इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना है। समारोह में उपस्थित अतिथियों ने इस प्रयास को मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
कार्यक्रम में आयोजनकर्ता मालती देवी वर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, अध्यक्ष अर्चना पटेल के साथ ट्रस्ट के सदस्य अमूल्य सिंह पटेल, अपर्णा सिंह पटेल, अमरेश सिंह, गुलाब चंद्र वर्मा उपस्थित रहे। इसके अलावा ब्लाक प्रमुख अमित उपाध्याय, एमजीकेवीपी बच्छाव के प्रोफेसर डॉ. रवि शंकर पटेल, एमजीकेवीपी के प्रोफेसर डॉ. रामजी सिंह यादव, जेपी महिला विद्यालय के डायरेक्टर इंद्रजीत पटेल, एमवीएच इंटर कॉलेज के डायरेक्टर अभिषेक सिंह पटेल, प्रधानाचार्य गणेश प्रसाद, उपप्रधानाचार्य अमित कुमार सिंह, डॉ मनोज कुमार सिंह प्रधानाचार्य माधव प्रसाद भीखा इंटर कालेज, पुष्पाजंलि पटेज जिला पंचायत सदस्या भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारी सतीश चंद्र वर्मा, एसबी एजुकेशन के डायरेक्टर आशुतोष आनंद, राजकुमारी बालिका इंटर कॉलेज की कलावती पटेल, आईजीएआर लखनऊ के डॉ. चंद्रशेखर सिंह, अवध नारायण पांडे (दिल्ली), एमपीबीआईसी के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह, प्रधान संघ संयोजक जौनपुर गोपाल शर्मा, रामकरण प्रसाद, मनोज शर्मा, चंद्रमणि प्रधान, तिवारी उद्यान, राहुल मडियाहू, बीडीओ गोंडा सुभाष पाठक, जिला दिव्यांग अधिकारी विकास कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, विजय शंकर सिंह, रमेश पटेल, सुरेश कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, चंद्र सिंह, रामवृक्ष सिंह तथा भेल अधिकारी मुन्नालाल वर्मा, चंद्रमणि प्रधान बच्चेलाल, राधेश्याम भी मौजूद रहे। समापन पर सभी अतिथियों और ग्रामीणों ने ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में संवेदना, सहयोग और सेवा की भावना को मजबूत करते हैं तथा जरूरतमंदों के जीवन में उम्मीद की नई रोशनी जगाते हैं। सभी ने एक स्वर में कहा कि ऐसे आयोजन समाज में संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं। कुल मिलाकर यह आयोजन केवल कंबल वितरण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सेवा, संवेदना और स्वावलंबन के संकल्प के साथ समाज को नई दिशा देने वाला प्रेरक उदाहरण बनकर सामने आया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें