मधुबनी (रजनीश के झा)। आज जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के सातवे दिन 19 वा मैच होटल डी जी मधुबनी वाई एफ सी जयनगर और क्रिब्स हॉस्पीटल मधुबनी जे बी एफ सी बरही वाले मैच में बरही की टीम ने विजय प्राप्त किया। दूसरे मैच में जो रेमण्ड्स मधुबनी आजाद क्लब भौआड़ा और शिव शक्ति हीरो मधुबनी आर एफ सी रामपट्टी के बीच खेला गया , उसमें मैच के प्रथम हाफ में दोनों में से कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी फिर मध्यान्तर के बाद खेल के 48वें फिट में रामपट्टी के जर्सी न ० ने एक गोल करके अपनी टीम को एक गोल की बढ़त दिला दिया तीसरा मैच अमित मोबाइल मधुबनी के एफ सी कपिलेश्वर और एस आर एडमरटाइजिंग मधुबनी वाई एफ सी बाबूबरही के बीच खेला गया । मैच के प्रथमार्थ में 25 वे मिनट में कपिलेश्वर को एक कार्नर मिला जिसे जर्सी न ० ने डायरेक्ट गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दिया फिर मध्यान्तर के बाद 35 वें मिनट में जर्सी न० 11 ने दूसरा गोल एवं 40 वें मिनट में फिर तीसरा गोल जर्सी न ० 11 ने ही दाग दिया और तीन गोल से बढ़त ले लिया फिर तुरंत बाद कपिलेश्वर के जर्सी न 9 ने एक गोल और करके 4 - 0 की बढ़त ले लिया। मैच के निर्णायक बिहार रेफरी दिनेश कुमार सुमन , सुरेश कुमार राम और राकेश कुमार ' विक्की ' थे। कल का प्रथम मैच महादेव साह अमरनाथ ज्वेलर्स राजनगर एस एफ सी सिमरी और विजय ट्रेडर्स मधुबनी बी एफ सी कैथाही , दूसरा मैच पोल स्टार स्कूल मधुबली टाउन क्लब जयनगर और संदीप यूनिवर्सिटी सिजौल बी एफ सी कुआढ छपरारी एवं तीसरा मैच मिथिलांचल स्पोर्ट्स फांउडेशन मधुबनी यंग्स और महारणी हॉण्डा मधुबनी के एफ सी सुक्की के बीच होगा।
शनिवार, 10 जनवरी 2026
मधुबनी : जिला फुटबाल का रोमांच चरम पर, जारी है जिला लीग
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें