भोपाल : स्कूल-कॉलेज के छात्रों को मोटिवेट करेंगे युवा बॉस्केटवॉल खिलाड़ी हरेन्द्र सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 30 जनवरी 2026

भोपाल : स्कूल-कॉलेज के छात्रों को मोटिवेट करेंगे युवा बॉस्केटवॉल खिलाड़ी हरेन्द्र सिंह

Harendra-singh-bhopal
भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय युवा बॉस्केटवॉल खिलाड़ी हरेन्द्र सिंह तोमर स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को बॉस्केटवॉल खेल के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करेंगे। वह स्कूल-कॉलेज के किशोरों और युवाओं को खेल प्रतियोगिता के गुर सिखाएंगे और अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं की बारीकियां बताएंगे। अंतर्राष्ट्रीय युवा बास्केटबॉल खिलाड़ी मध्य प्रदेश से एकमात्र चयनित ऐसे खिलाड़ी हैं जो कड़े संघर्ष और परीक्षा के दौर से निकलते हुए विभिन्न प्रतियोगितओं में सफलता का परचम लहरा रहे हैं। निरंतर 02 दशक से बॉस्केटवॉल के लिए समर्पित हरेन्द्र सिंह का चयन मध्यप्रदेश के जावरा जैसे छोटे-से शहर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था, तभी से यह युवा खिलाड़ी जोर्डन, सउदी अरेबिया, लेबनान, मलेशिया जैसे कई देशों में अनेेक बॉस्केटवॉल खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। शुरूआती दौर में वी.पी. रिछारिया से मिले प्रारंभिक ज्ञान के बल पर हरेन्द्र सिंह ने बॉस्केटवाल खेलना प्रारंभ किया। उनकी खेल प्रतिभा को दिग्गज खेल प्रतिभाओं द्वारा सराहा जा चुका है। अब यह युवा खिलाड़ी नए खिलाड़ियों को निखारने की इच्छा रखते हैं। क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन काश्यप के सहयोग एवं प्रेरणा से अंतर्राष्ट्रीय कोच यशवंत सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में वह अभी भी बॉस्केटवॉल पर ध्यान केन्द्रित किए हुए हैं और राजधानी में अभ्यास के लिए ठहरे हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: