सीहोर : मद्य निषेध संकल्प दिवस पर नशा-मुक्ति रैली मानव श्रृंखला] नारे एवं शपथ कार्यक्रम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 30 जनवरी 2026

सीहोर : मद्य निषेध संकल्प दिवस पर नशा-मुक्ति रैली मानव श्रृंखला] नारे एवं शपथ कार्यक्रम

Alcohal-ban-sehore
सीहोर, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस चंद्रशेखर आज़ाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय, सीहोर में मद्य निषेध संकल्प दिवस के अवसर पर नशा-मुक्ति अभियान के अंतर्गत मानव श्रृंखला नशा-मुक्ति जागरूकता रैली नारे एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रोहिताश्व कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने एवं समाज को नशा-मुक्त बनाने की शपथ दिलाई। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति की सोच स्वास्थ्य और भविष्य को कमजोर करता है जबकि संयम अनुशासन और सकारात्मक सोच ही जीवन में सफलता का सशक्त मार्ग प्रशस्त करते हैं।


नशा-मुक्ति जागरूकता रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने नशे के दुष्परिणामों के प्रति समाज को जागरूक करने का संदेश दिया। रैली एवं मानव श्रृंखला के माध्यम से युवाओं ने नशा-मुक्त भारत के निर्माण का संकल्प व्यक्त किया। यह कार्यक्रम नशा-मुक्ति अभियान की संयोजक डॉ. प्रमिला जैन के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में एनसीसी प्रभारी     डॉ. कमलेश अहीरवार एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री विशाल परमार श्रीमति पूर्णिमा सिंह परिहार डॉ. सुप्रिया गुप्ता डॉ. वैशाली राठौर विधि महाविद्यालय से श्री दुष्यंत कौल एवं श्री ममतेश पवार सहित NCC कैडेट स्वयंसेवक एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नशा-मुक्त जीवन के प्रति संकल्प आत्म-अनुशासन एवं सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करना रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: