मुंबई (रजनीश के झा)। आज के सबसे चौंकाने वाले मनोरंजन अपडेट में एक बेहद खास पोस्टर सामने आया है। बिना ज़्यादा कुछ बताए, बिना कुछ कहे और खास तौर पर किसी प्रोजेक्ट का नाम उजागर किए बिना, यह पोस्टर अपने भीतर गहराई और रहस्य समेटे हुए है। इसकी खूबसूरत कलात्मकता ने सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर कल क्या बड़ा खुलासा होने वाला है। नए जारी किए गए इस पोस्टर ने उत्सुकता को काफी बढ़ा दिया है। इसमें एक खूबसूरत चेहरे को आधा मोर से ढका हुआ दिखाया गया है। चारों ओर मोरों से सजा एक बेहद आकर्षक बैकग्राउंड है, और अभिनेत्री का आधा चेहरा पार्वती के रूप में नजर आता है। पोस्टर पर लिखा है —
‘UNVEILING PARVATHI, TOMORROW AT 12 PM’
यह एक पंक्ति ही दर्शकों की उत्सुकता को चरम पर ले गई है। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि यह पोस्टर आखिर किसके लिए है —
क्या यह कोई फिल्म है?
कोई वेब सीरीज़?
क्या यह पार्वती पर आधारित कहानी है?
या फिर पौराणिक कथा से जुड़ा कोई प्रोजेक्ट?
निर्माताओं ने जब यह पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया, तो उन्होंने कैप्शन में लिखा —
“The graceful Parvati reveals tomorrow at 12 PM😍
#GuessTheHeroine & #GuessTheMovie”
अब सभी की निगाहें कल दोपहर 12 बजे पर टिकी हैं, जब पार्वती का भव्य खुलासा होगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें