दिल्ली : प्रेमचंद सदैव प्रासंगिक हैं : हेमलता महिश्वर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 15 जनवरी 2026

दिल्ली : प्रेमचंद सदैव प्रासंगिक हैं : हेमलता महिश्वर

  • विश्व पुस्तक मेले में प्रेमचंद पर चर्चा

Premchand-in-book-fair
नई दिल्ली (रजनीश के झा)। प्रेमचंद के साहित्य में दलित और वंचित जनता का स्वर है जिसे सुना जाना आवश्यक है। उनकी कहानियाँ स्वाधीनता संग्राम के युग का दस्तावेज बन गई हैं। विख्यात लेखिका और जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय में हिंदी की आचार्य डॉ हेमलता महिश्वर ने विश्व पुस्तक मेले में राजपाल एंड सन्ज़ द्वारा पल्लव द्वारा संपादित प्रेमचंद की कहानियों की शृंखला के लोकार्पण पर कहा कि प्रेमचंद  अपने साहित्य में भारतीय जनमानस का सटीक और यथार्थ चित्रण करते हैं। उन्होंने पल्लव द्वारा संपादित प्रेमचंद कहानी शृंखला के सुरुचिपूर्ण प्रकाशन पर बधाई दी। 


सत्र की शुरुआत में अंग्रेजी साहित्य के अध्येता और हिंदू कालेज में आचार्य डॉ सिद्धार्थ कन्नौजिया ने प्रेमचंद की जीवन यात्रा को रेखांकित करते हुए उनके साहित्य और जीवन संघर्ष की साम्यता को दर्शाया। उन्होंने कहा कि कफ़न जैसी कुछ कहानियों से असहमति के बावजूद उनके द्वारा उठाए गए सवालों की अनदेखी नहीं की जा सकती। डॉ कन्नौजिया ने शृंखला को उपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसे और चयन आएं तो नए पाठकों को लाभ होगा। चर्चा में सुप्रसिद्ध आलोचक प्रो बजरंग बिहारी तिवारी ने कहा कि प्रेमचंद के पाठक भारत के गांव गांव में हैं यही नहीं अन्य भारतीय भाषाओं के पाठक भी प्रेमचंद को अपना लेखक मानते हैं। प्रो तिवारी ने कहा कि ऐसे चयनों की उपयोगिता में कोई संदेह नहीं तथापि इनकी भूमिकाओं पर भी अलग अलग से बात होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रेमचंद पर तरह तरह के आरोप लगाने वाले इतिहास की गर्त में हैं और उनके पाठकों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। शृंखला के संपादक डॉ पल्लव ने कहा कि प्रेमचंद जैसे महान कथाकार की कहानियों को नए ढंग से प्रस्तुत करना उनके लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम, स्त्री, दलित, हिंदू मुस्लिम सद्भाव सहित व्यंग्य कथाओं के ये पांच संचयन तैयार करने में उन्हें भी दृष्टि सम्पन्नता का बोध हो रहा है। उन्होंने सुंदर प्रस्तुतीकरण के लिए प्रकाशन को श्रेय दिया। सत्र का संचालन दिल्ली विश्वविद्यालय के शोधार्थी विकास गिरि ने किया। अंत में राजपाल एंड सन्ज़ की प्रबंध निदेशक मीरा जौहरी ने सभी का आभार प्रदर्शित किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: