दिल्ली : मादीपुर गांव में अवैध फैक्टरियों और होटलों पर कार्रवाई से जनता में संतोष : पुरुषोत्तम शर्मा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 24 जनवरी 2026

दिल्ली : मादीपुर गांव में अवैध फैक्टरियों और होटलों पर कार्रवाई से जनता में संतोष : पुरुषोत्तम शर्मा

Purushottam-sharma
नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर इलाके में लंबे समय से अवैध गतिविधियों से परेशान स्थानीय लोगों के लिए राहत की खबर सामने आई है। दिल्ली नगर निगम और दिल्ली पुलिस द्वारा मादीपुर गांव क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित फैक्टरियों और बिना लाइसेंस चल रहे होटलों पर की गई सीलिंग और कार्रवाई से आम जनता में संतोष और भरोसे का माहौल बना है। वर्षों से नियमों की अनदेखी कर चल रही इन गतिविधियों के कारण क्षेत्र में प्रदूषण, यातायात अव्यवस्था, शोरगुल और सुरक्षा संबंधी समस्याएं लगातार बढ़ रही थीं, जिसको लेकर स्थानीय लोग कई बार शिकायतें भी दर्ज करा चुके थे। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पहली बार ऐसा महसूस हो रहा है कि प्रशासन ने जमीनी हकीकत को समझते हुए ठोस कदम उठाए हैं। मादीपुर गांव के भीतर रिहायशी इलाकों में चल रही अवैध फैक्टरियों के कारण न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा था बल्कि आम लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा था। वहीं बिना लाइसेंस और मानकों के चल रहे होटलों और ढाबों के कारण गंदगी, अव्यवस्थित पार्किंग और कानून व्यवस्था से जुड़ी समस्याएं भी सामने आ रही थीं।


समाजसेवी पुरुषोत्तम शर्मा ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि मादीपुर में पहली बार कुछ अच्छा होता हुआ दिखाई दे रहा है। उनका कहना है कि दिल्ली नगर निगम और दिल्ली पुलिस की यह कार्रवाई भले ही अभी अंश मात्र हो लेकिन इसे एक मजबूत शुरुआत के रूप में देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी ही सख्ती लगातार जारी रही तो न केवल अवैध कारोबार पर रोक लगेगी बल्कि लोगों में कानून और दायित्व के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। पुरुषोत्तम शर्मा ने यह भी कहा कि वर्षों से स्थानीय लोग इन अवैध गतिविधियों से त्रस्त थे लेकिन कार्रवाई के अभाव में हालात और बिगड़ते चले गए। अब जब प्रशासन ने कदम उठाया है तो यह जरूरी है कि इसे केवल प्रतीकात्मक न रखा जाए बल्कि चरणबद्ध तरीके से पूरे क्षेत्र में अवैध निर्माण, फैक्टरियों और बिना लाइसेंस व्यावसायिक गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जाए। उन्होंने मांग की कि भविष्य में किसी भी प्रकार की ढील न बरती जाए ताकि दोबारा नियमों का उल्लंघन करने की हिम्मत न हो।


स्थानीय लोगों का मानना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को राहत मिली है। कई निवासियों ने बताया कि अवैध फैक्टरियों के कारण दिन रात मशीनों का शोर रहता था और हवा में धुआं फैला रहता था। बच्चों और बुजुर्गों को सांस से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। अब सीलिंग की कार्रवाई के बाद माहौल में सुधार महसूस किया जा रहा है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार दिल्ली नगर निगम को लंबे समय से मादीपुर क्षेत्र में अवैध व्यावसायिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। जांच के बाद नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई। दिल्ली पुलिस ने भी कानून व्यवस्था बनाए रखने और कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसके लिए सहयोग किया। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी इस कार्रवाई को सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन इसी तरह निष्पक्ष और निरंतर कार्रवाई करता रहा तो मादीपुर जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में जीवन स्तर में सुधार आ सकता है। फिलहाल जनता की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि यह कार्रवाई केवल एक बार की पहल बनकर न रह जाए बल्कि भविष्य में भी अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्ती से अमल में लाई जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: