- सपनों को उड़ान देता इंटरनेशनल मुम्बई कार्निवल 2026
इस भव्य आयोजन के सूत्रधार न्यूटन हजारीका हैं, जिनकी सोच और मेहनत ने आसाम के बच्चों को एक अंतरराष्ट्रीय मंच दिया। मुम्बई में इस आयोजन को सफल बनाने में बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर सरफराज डी. खान की अहम भूमिका रही, जिन्होंने बच्चों की प्रतिभा को सही दिशा और मंच दिया। उनकी मानें तो, “आसाम में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, बस ज़रूरत है सही मौके की और मुम्बई कार्निवल वही मौका है।” कार्यक्रम में जुबेर के खान, रत्नाकर कुमार, सचिन यादव, विष्णु शंकर, प्रार्थना चौधरी, पर्णिका चंडोक और आस्था तिवारी जैसी कई नामचीन हस्तियों की मौजूदगी ने बच्चों का हौसला और बढ़ाया। खास बात यह रही कि इस मंच से चुने गए बेस्ट डांसर को दुबई में होने वाले अंतरराष्ट्रीय शो में परफॉर्म करने का मौका मिलेगा जो किसी भी उभरते कलाकार के लिए एक सपने जैसा है। मुख्य अतिथि रत्नाकर कुमार ने भी मंच से कहा कि ऐसे प्लेटफॉर्म नए कलाकारों को आगे बढ़ने की राह दिखाते हैं। उनका यह विश्वास कि “पहले कुछ करें, रास्ते खुद निकलते हैं”, हर प्रतिभागी के दिल में उतर गया। मुम्बई कार्निवल ने यह साबित कर दिया कि जब सही मंच, सही मार्गदर्शन और सच्ची नीयत मिलती है, तो छोटे शहरों से भी बड़े सितारे निकलते हैं। यह कार्निवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि उम्मीद, मेहनत और सपनों का उत्सव है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें