- चेहरे और जबड़े के इलाज में इतिहास रचा
लॉन्च अवसर पर बोलते हुए एस. एल. राहेजा हॉस्पिटल – ए फोर्टिस एसोसिएट में क्रेनियोफेशियल एवं टीएमजे सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. तोफीक बोहरा ने कहा, “इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना एक स्पष्ट विज़न के साथ की गई है, जो प्रिसिजन, फंक्शन और एस्थेटिक्स जैसे मजबूत स्तंभों पर आधारित है। चेहरे और जबड़े से जुड़ी हर समस्या अलग होती है, इसलिए हमारा फोकस टीएमजे और जबड़े के विकारों, जटिल क्रेनियोफेशियल स्थितियों तथा लिम्फैटिक से जुड़ी चेहरे की समस्याओं के लिए मिनिमली इनवेसिव और प्रिसिजन-ड्रिवन सर्जिकल तकनीकों के माध्यम से उन्नत समाधान उपलब्ध कराने पर है। हमारा उद्देश्य केवल इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि मरीजों की दीर्घकालिक कार्यक्षमता की बहाली और आत्मविश्वास की पुनर्स्थापना भी है।” वहीं डॉ. कुणाल पुनमिया, सीईओ, एस. एल. राहेजा हॉस्पिटल, माहिम – ए फोर्टिस एसोसिएट ने कहा, “इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ मुंबई और उसके बाहर के मरीजों के लिए अत्यधिक विशेषज्ञ चेहरे और जबड़े की देखभाल को अधिक सुलभ बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। फोर्टिस हेल्थकेयर के कड़े गुणवत्ता मानकों के साथ गहन क्लिनिकल विशेषज्ञता को जोड़कर, हमारा लक्ष्य जटिल क्रेनियोफेशियल और टीएमजे समस्याओं से जूझ रहे मरीजों को एकीकृत, मरीज-केंद्रित इकोसिस्टम के तहत निरंतर श्रेष्ठ परिणाम प्रदान करना है।” अपने विचार साझा करते हुए श्री महेश वामन मांजरेकर (अभिनेता, फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक एवं निर्माता) ने कहा,“चेहरे और जबड़े से जुड़ी समस्याओं को अक्सर तब तक नज़रअंदाज़ किया जाता है, जब तक वे रोज़मर्रा की ज़िंदगी, आत्मविश्वास और आत्म-अभिव्यक्ति में बाधा नहीं डालने लगतीं। इस तरह के सेंटर न केवल इलाज में, बल्कि समय पर सही निदान और विशेषज्ञ देखभाल के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। सही समय पर सही विशेषज्ञ तक पहुँचना, रिकवरी और जीवन की गुणवत्ता – दोनों में गहरा सकारात्मक बदलाव ला सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें