वाराणसी : काशी में वॉलीबॉल का महासंग्राम, पहले ही दिन 25 से अधिक मुकाबलों का रोमांच - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 3 जनवरी 2026

वाराणसी : काशी में वॉलीबॉल का महासंग्राम, पहले ही दिन 25 से अधिक मुकाबलों का रोमांच

National-vollyball-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)। धर्म और संस्कृति की विश्वविख्यात नगरी काशी अब खेलों के राष्ट्रीय मानचित्र पर भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने जा रही है। सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 4 जनवरी 2026 से 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) का भव्य शुभारंभ होगा। भारतीय वॉलीबॉल महासंघ (वीएफआई) के तत्वावधान में आयोजित यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 11 जनवरी तक चलेगी। उद्घाटन दिवस पर ही वॉलीबॉल प्रेमियों को रोमांचक मुकाबलों की भरपूर सौगात मिलेगी। सुबह 10.30 बजे पुरुष वर्ग में दिल्ली बनाम पुडुचेरी और महिला वर्ग में झारखंड बनाम जम्मू-कश्मीर के मुकाबलों के साथ टूर्नामेंट का खेल शुभारंभ होगा। काशी के खेल प्रेमियों के लिए अगले आठ दिन वॉलीबॉल के जबरदस्त रोमांच, प्रतिस्पर्धा और राष्ट्रीय खेल उत्सव का उत्सव बनकर सामने आने वाले हैं।


लीग-कम-नॉकआउट प्रारूप में मुकाबले

चैंपियनशिप लीग-कम-नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी। पुरुष और महिला दोनों वर्गों की टीमों को विभिन्न पूलों में विभाजित किया गया है, जिससे हर दिन कड़े और प्रतिस्पर्धी मुकाबले देखने को मिलेंगे।


पुरुष वर्ग के पूल

पूल ए : राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, झारखंड

पूल बी : सर्विसेज, तमिलनाडु, पंजाब, रेलवे

पूल सी : ओडिशा, आंध्र प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना

पूल डी : गुजरात, केरल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश

पूल ई : महाराष्ट्र, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, दादरा नगर हवेली एवं दमन-दीव, नागालैंड

पूल एफ : दिल्ली, चंडीगढ़, असम, छत्तीसगढ़, लद्दाख, पुडुचेरी


महिला वर्ग के पूल

पूल ए : केरल, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश

पूल बी : रेलवे, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, चंडीगढ़

पूल सी : उत्तर प्रदेश, पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश, मणिपुर

पूल डी : गुजरात, कर्नाटक, उत्तराखंड, पुडुचेरी, नागालैंड

पूल ई : दिल्ली, तेलंगाना, बिहार, मध्य प्रदेश, लद्दाख

पूल एफ : तमिलनाडु, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर


नॉकआउट में पहुंचने का रास्ता

पूल ए और बी की शीर्ष तीन-तीन टीमें सीधे नॉकआउट दौर में प्रवेश करेंगी। शेष दो स्थानों के लिए पूल ए व बी की चौथे स्थान की टीमें तथा पूल सी, डी, ई और एफ की विजेता टीमों के बीच प्ले-ऑफ मुकाबले होंगे।


पहले दिन का मुकाबला कार्यक्रम (4 जनवरी)

पुरुष वर्ग

दिल्ली बनाम पुडुचेरी : सुबह 10.30 (कोर्ट-1)

चंडीगढ़ बनाम लद्दाख : सुबह 10.30 (कोर्ट-3)

असम बनाम छत्तीसगढ़ : दोपहर 12.00 (कोर्ट-1)

केरल बनाम नागालैंड : दोपहर 12.00 (कोर्ट-3)

हिमाचल प्रदेश बनाम दमन-दीव : दोपहर 1.30 (कोर्ट-3)

जम्मू-कश्मीर बनाम पश्चिम बंगाल : दोपहर 1.30 (कोर्ट-1)

उत्तराखंड बनाम मणिपुर : दोपहर 3.00 (कोर्ट-3)

मध्य प्रदेश बनाम महाराष्ट्र : दोपहर 3.00 (कोर्ट-1)

आंध्र प्रदेश बनाम तेलंगाना : शाम 4.00 (कोर्ट-3)

बिहार बनाम उत्तर प्रदेश : शाम 4.30 (कोर्ट-3)

सर्विसेज बनाम रेलवे : शाम 6.00 (कोर्ट-1)

तमिलनाडु बनाम पंजाब : शाम 7.30 (कोर्ट-1)

राजस्थान बनाम झारखंड : रात 9.00 (कोर्ट-1)

हरियाणा बनाम कर्नाटक : रात 10.30 (कोर्ट-1)


महिला वर्ग

झारखंड बनाम जम्मू-कश्मीर : सुबह 10.30 (कोर्ट-2)

महाराष्ट्र बनाम छत्तीसगढ़ : सुबह 10.30 (कोर्ट-4)

तेलंगाना बनाम लद्दाख : दोपहर 12.00 (कोर्ट-2)

मध्य प्रदेश बनाम बिहार : दोपहर 12.00 (कोर्ट-4)

नागालैंड बनाम कर्नाटक : दोपहर 1.30 (कोर्ट-2)

पुडुचेरी बनाम उत्तराखंड : दोपहर 1.30 (कोर्ट-4)

मणिपुर बनाम पंजाब : दोपहर 3.00 (कोर्ट-2)

आंध्र प्रदेश बनाम असम : दोपहर 3.00 (कोर्ट-4)

चंडीगढ़ बनाम रेलवे : शाम 4.30 (कोर्ट-2)

ओडिशा बनाम पश्चिम बंगाल : शाम 6.00 (कोर्ट-2)

हिमाचल प्रदेश बनाम केरल : शाम 7.30 (कोर्ट-1)

जम्मू-कश्मीर बनाम महाराष्ट्र : शाम 4.30 (कोर्ट-1)

छत्तीसगढ़ बनाम तमिलनाडु : शाम 6.00 (कोर्ट-1)


आगे का कार्यक्रम

क्वार्टर फाइनल : 9 जनवरी

सेमीफाइनल : 10 जनवरी

फाइनल : 11 जनवरी


फेडरेशन कप का टिकट

इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीमें आगामी फेडरेशन कप के लिए क्वालिफाई करेंगी। पुरुष वर्ग में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाली और महिला वर्ग में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीमें इसके लिए पात्र होंगी।


कड़े नियम, अनुशासन पर जोर

वीएफआई के सचिव जनरल रामानंद चौधरी के अनुसार टूर्नामेंट नवीनतम नियमों के तहत खेला जाएगा। मैच समय पर रिपोर्ट न करने वाली टीम पर 10 हजार रुपये का जुर्माना और टूर्नामेंट से बाहर किए जाने का प्रावधान है। सभी मुकाबले स्पार्टन गेंद और मानक नेट से खेले जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: