मुंबई (अनिल बेदाग): अभिनेत्री न्यर्रा एम बनर्जी अपनी आने वाली फिल्म ‘वन टू चा चा चा’ के साथ दर्शकों को हँसी का ऐसा डोज़ देने जा रही हैं, जो सीमाओं, भाषाओं और संस्कृतियों से परे सीधे दिल तक पहुँचेगा। यह फिल्म सिर्फ एक कॉमेडी नहीं, बल्कि देसी फ्लेवर, सिचुएशनल ह्यूमर और यादगार किरदारों से सजी एक फुल-ऑन पैन-इंडिया एंटरटेनर है। अलग-अलग इंडस्ट्रीज़ में अपनी बेबाक और विविध भूमिकाओं के लिए पहचानी जाने वाली न्यर्रा इस बार एक बिल्कुल नए, चुलबुले और अनप्रेडिक्टेबल अवतार में नज़र आएंगी। फिल्म में न्यर्रा का किरदार तेज़-तर्रार, निडर और अपनी शर्तों पर जीने वाला है। उनका बेबाक बिहारी लहजा सिर्फ एक एक्सेंट नहीं, बल्कि किरदार की आत्मा है—जो हर सीन में हास्य और सच्चाई जोड़ता है। रोज़मर्रा की गलतफहमियाँ, ओवर-द-टॉप रिएक्शंस और आम ज़िंदगी से निकली परिस्थितियाँ फिल्म के हास्य को बेहद रिलेटेबल बनाती हैं। यही वजह है कि यह कॉमेडी महानगरों से लेकर छोटे कस्बों तक समान रूप से असर छोड़ती है। न्यर्रा की परफॉर्मेंस की सबसे बड़ी ताक़त है उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग और एक्सप्रेसिव बॉडी लैंग्वेज। बनावटी स्लैपस्टिक से दूर, उनका हास्य ज़मीन से जुड़ा, ईमानदार और देसी संवेदनाओं से भरा हुआ है। फिल्म में दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा के साथ उनकी जुगलबंदी एक खास आकर्षण है—जहाँ राणा की गंभीर स्क्रीन प्रेज़ेंस और न्यर्रा की चुलबुली एनर्जी मिलकर एक यादगार केमिस्ट्री रचती है। अपने किरदार को लेकर न्यर्रा कहती हैं कि यह रोल उन्हें “थोड़ा पागल होने” की आज़ादी देता है, और शायद यही आज़ादी फिल्म की सबसे बड़ी ताक़त है। स्मार्ट सिचुएशनल कॉमेडी, मज़बूत किरदार और देसी चार्म से सजी ‘वन टू चा चा चा’ दर्शकों के लिए हँसी से भरा, परिवार के साथ देखने लायक अनुभव बनने का वादा करती है। इस फिल्म के साथ न्यर्रा एम बनर्जी एक बार फिर साबित करती हैं कि वह पैन-इंडिया मनोरंजन की मज़बूत दावेदार हैं—एक मुस्कान, एक एक्सेंट और ढेर सारी हँसी के साथ।
मंगलवार, 6 जनवरी 2026
Home
मनोरंजन
सिनेमा
मुंबई : सिचुएशनल कॉमेडी में न्यर्रा का नया रंग, न्यर्रा एम बनर्जी का कॉमिक धमाका
मुंबई : सिचुएशनल कॉमेडी में न्यर्रा का नया रंग, न्यर्रा एम बनर्जी का कॉमिक धमाका
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें