सीहोर : आसमान पर पहली बार दिखेगा लेजर शो का रोमांच, रंग-बिरंगी किरणों से जीवंत होगी 1857 की क्रांति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 6 जनवरी 2026

सीहोर : आसमान पर पहली बार दिखेगा लेजर शो का रोमांच, रंग-बिरंगी किरणों से जीवंत होगी 1857 की क्रांति

  • शहीद समाधि स्थल पर 14 जनवरी को होगा भव्य आयोजन; दिल्ली की इवेंट कंपनी देगी प्रस्तुति

Lazor-show-sehore
सीहोर। जिला मुख्यालय के इतिहास में पहली बार मकर संक्रांति के अवसर पर एक आधुनिक और भव्य तकनीकी प्रस्तुति होने जा रही है। 14 जनवरी, बुधवार को सीहोर क्रांति अमरवीर वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत सैकड़ाखेड़ी मार्ग स्थित शहीद समाधि स्थल पर लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। इस शो के माध्यम से सीहोर क्रांति की गौरवगाथा सहित अनेक प्रस्‍तुतियॉ आसमान में नजर आयेगी ।


40 फीट ऊपर आसमान में चलेगी लघु फिल्म

दिल्ली से आ रही सुविख्यात इवेंट कंपनी द्वारा इस कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। शो के दौरान लेजर किरणों के माध्यम से आसमान में करीब 40 फीट की ऊंचाई पर सीहोर क्रांति पर आधारित एक लघु फिल्म दिखाई जाएगी। आधुनिक लाइट और दमदार साउंड के साथ 1857 के शहीदों के बलिदान को आसमान पर उकेरा जाएगा, जो शहरवासियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा।


देशभक्ति गीतों की भी होगी प्रस्‍तुति

लेजर शो के साथ-साथ प्रसिद्ध ऑर्केस्ट्रा कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजन समिति ने बताया कि शाम 6 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में संगीत और तकनीक के माध्यम से शहीदों को वंदन किया जाएगा।


सपरिवार पहुँचने की अपील

आयोजन समिति ने सीहोर के सभी नागरिकों से इस अनूठे कार्यक्रम को देखने के लिए अपने परिवार और विशेषकर बच्चों के साथ शहीद समाधि स्थल पहुँचने का निवेदन किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: