सीहोर। हाउसिंग बोर्ड रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर निर्माण एजेंसी पर अंकुश लगाने के लिए निर्माण कार्य तत्काल रोकने और एजेंसी के संसाधान जप्त करने की कार्रवाई की गई है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने लंबे समय से निर्माण कार्य में की जा रही लापरवाही के कारण क्षेत्रवासियों को पेयजल सप्लाई पाइप लाइन क्षतिग्रस्त की शिकायत के कारण नपा अमल को निर्देश दिए है। इस संबंध में नगर पालिका के अस्टिेंट इंजीनियर विजय कोली ने बताया कि निर्माण एजेंसी की लापरवाही के कारण एक दर्जन से अधिक बार पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है और कई बार नोटिस देने के बाद भी ध्यान देने के कारण निर्माण कार्य रोका गया है और निर्माण एजेंसी के संसाधन जप्त किए गए है। पाइपलाइन टूटने से क्षेत्र की जल आपूर्ति प्रभावित हो गई है। नगर पालिका परिषद ने मामले को गंभीर मानते हुए नगर पालिका सहायक इंजीनियर श्री कोली ने तत्काल कार्रवाई की है। उनका कहना है कि पाइप लाइन टूटने के कारण अनेक बार जल सप्लाई बाधित हो रही है। कार्य कर रहे कर्मचारियों की लापरवाही से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई। नोटिस में कंपनी को तत्काल मरम्मत कर जल आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं। नगर पालिका ने साफ किया है कि तय समय सीमा में मरम्मत नहीं होने पर राशि संबंधित एजेंसी से वसूली जाएगी। नोटिस में यह भी कहा गया है कि पेयजल आमजन से जुड़ी मूलभूत सुविधा है।
शनिवार, 3 जनवरी 2026
Home
मध्य प्रदेश
सीहोर : नपा ने हाउसिंग बोर्ड रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य रुकवाया, निर्माण एजेंसी के संसाधान किए जप्त
सीहोर : नपा ने हाउसिंग बोर्ड रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य रुकवाया, निर्माण एजेंसी के संसाधान किए जप्त
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें