सीहोर। जिला मुख्यालय स्थित बिलकिसगंज शासकीय अस्पताल में लंबे समय से वरिष्ठ चिकित्सक की जिम्मेदारी संभालने वाले डॉ. अरविन्द सिन्हा के सेवानिवृत्व होने पर स्टाफ की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। इस मौके पर डॉ. सिन्हा का परिवार भी मौजूद था, यह पहला मौका था कि बिलकिसगंज और आस-पास के क्षेत्रवासी के अलावा अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ के लोगों ने डॉ. सिन्हा की सेवा निवृत होने पर भावपूर्ण रूप से विदाई दी। इस मौके पर ग्रामीणों ने कहाकि डॉ. सिन्हा किसी पहचान के मोहताज नहीं है, जनता के लिए घर परिवार छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर जनता की सेवा करते रहे। इनकी सेवा को भुलाया नहीं जा सकता। इनकी विदाई कागजी तौर पर हो रही है। डॉ. साहब सभी के हृदय में बसे हैं, जहां से विदाई सम्भव नहीं है। विदाई समारोह में सीएमएचओ डॉ. सुधीर डेहरिया, बीएमओ नवीन मेहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना सुरेन्द्र मेवाड़ा, वरिष्ठ पत्रकार एआर शेखमुंशी, राहुल श्रीवास्तव, डॉ. रश्मि पटेल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में बताया कि वह वर्ष 1991 में स्वास्थ्य विभाग में सेवा से जुडे थे और इसके पश्चात लंबे समय तक बिलकिसगंज में सेवा कार्य करते रहे।
शनिवार, 3 जनवरी 2026
सीहोर : वरिष्ठ डॉक्टर अरविन्द सिन्हा को सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें