- माले की जांच टीम ने पीड़ित के गांव-घर को दौरा किया, पड़ोसियों से ली जानकारी

ताजपुर/समस्तीपुर, 7 जनवरी (रजनीश के झा)। सोनी फैंसी ज्वेलरी चोरी कांड में पुलिस अत्याचार के शिकार मनीष कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया जहां जनसहयोग से उसे पटना भेजा गया। भाकपा माले की टीम बुधवार को पीड़ित के गांव-घर का दौड़ा कर घटना के संबंध में पड़ोसियों से बातें की। इस बाबत भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मनीष कुमार पर पहले से कोई आरोप या शिकायत नहीं है। गरीब परिवार का लड़का है। दुकान में काम कर परिवारजनों का जीवन-यापन करता है। ज्वेलरी चोरी कांड में पुलिस दो-दो बार गिरफ्तार की। उसे हाजत में रखकर थर्ड डिग्री टार्चर किया गया। इससे उसकी हालत खराब हुई। माले नेता ने पुलिस के दबाव में रेफरल अस्पताल द्वारा उसे ठीक होना बताये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यदि पीड़ित ठीक है तो उसे सदर अस्पताल से रेफर क्यों किया गया। पुलिस अपना बचाव कर रही है। स्थानीय लोगों में पुलिस जुल्म के खिलाफ उबाल है। लोगों द्वारा आंदोलन का योजना बना लिया गया है लेकिन लोगों की निगाह पुलिस अधीक्षक द्वारा डीएसपी वन के नेतृत्व में गठित जांच टीम की रिपोर्ट एवं कारवाई का इंतजार है। अगर जल्द मामले की जांच कर दोषी पुलिस अधिकारी पर कारवाई नहीं की गई तो ताजपुरवासी गोलबंद होकर सर्वदलीय आंदोलन का रूख करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें