- जहां पर काम पूरा हो चुका है उस मिट्टी को तुरंत हटाया जाए : प्रिंस राठौर
सीवेज का कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण बढ़ियाखेड़ी में अनेक सड़कों का निर्माण कार्य नहीं होने से क्षेत्रवासियों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन आगामी दिनों में इन क्षेत्रों का विकास कार्य पूर्ण किया जाएगा साथ ही सीवेज का कार्य मंडी में भी तेजी से किया जाएगा। नपाध्यक्ष श्री राठौर ने सीवेज कार्य का जायजा लिया और संबंधित निर्माण एजेंसी को जरूरी निर्देश दिए। उनसे कहा गया कि जहां पर काम पूरा हो चुका है उस मिट्टी को तुरंत हटाया जाए। साथ ही समतली कार्य पर भी ध्यान दिया जाए। संबंधित कंपनी के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर के जिन क्षेत्रों में खुदाई कार्य व पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा हो जाएगा, उन मार्गों, गलियों में तुरंत मिट्टी से समतल कर उसे यातायात के लिए सुचारु बनाया जाए। उन्होंने लोगों से अपील कर कहा कि यह एक महत्वकांक्षी योजना है। सीहोर को सुंदर व स्वच्छ बनाए रखने व पेय जल की सुचारु व्यवस्था के लिए यह जरूरी है। सीवेज खुदाई व पाइप लाइन बिछाने का काम कार्य पूरा करने के लिए कंपनी को निर्देशित किया है। इस काम की मानीटरिंग पार्षद करें। सीवेज कार्य के पश्चात सड़कों का निर्माण भी किया जाएगा। बढ़ियाखेड़ी सहित वार्ड के अंतर्गत आने वाले अनेक मार्ग सीवेज कार्य नहीं होने के कारण लंबित है उनको पूर्ण किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें