समस्तीपुर : शिवाजीनगर में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से, नए भवन का भव्य उद्घाटन' - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 28 जनवरी 2026

समस्तीपुर : शिवाजीनगर में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से, नए भवन का भव्य उद्घाटन'

Republic-day-samastipur
शिवाजीनगर/समस्तीपुर (रजनीश के झा) : समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस पावन अवसर पर प्रखंड प्रमुख डॉ. गोविंद कुमार एवं रोसड़ा विधायक माननीय वीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन कर समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगानके साथ हुई और तिरंगा फहरते ही पूरा परिसर भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से गूंज उठा। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नवनिर्मित भवन में भी विशेष रूप से झंडोत्तोलन किया गया, जहां प्रखंड प्रमुख डॉ. गोविंद कुमार और विधायक वीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही इस नवनिर्मित भवन का विधिवत उद्घाटन किया गया तथा परिसर का निरीक्षण भी किया गया। इस भवन के शुरू होने से प्रखंडवासियों को प्रशासनिक सेवाएं अब एक ही छत के नीचे बेहतर तरीके से उपलब्ध होंगी। शिवाजीनगर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने झंडोत्तोलन किया। वहीं, पब्लिक लाइब्रेरी में बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा जीविका कार्यालय, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा प्राकृतिक योग एवं आयुर्वेद केंद्र में भी अलग-अलग स्थानों पर झंडोत्तोलन किया गया।


कार्यक्रम में अंचलाधिकारी वीणा भारती ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक प्रेरणादायक कहानी के माध्यम से उपस्थित लोगों को संविधान, कर्तव्य और ईमानदारी का महत्व समझाया, जिसे सभी ने बहुत सराहा। रोसड़ा विधायक वीरेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा, “गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान की ताकत और लोकतंत्र की जिम्मेदारी का एहसास कराता है। शिवाजीनगर में नया प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन जनता और प्रशासन के बीच सेतु बनेगा। मेरा संकल्प है कि क्षेत्र का विकास, पारदर्शिता और आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगा।” प्रखंड प्रमुख डॉ. गोविंद कुमार ने कहा, “आज हमारे लिए गर्व का दिन है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का नया भवन उद्घाटित हुआ है। इससे अब प्रखंड का कार्य सुचारु, पारदर्शी और जनहित में संचालित होगा। यह भवन जनता की सेवा का केंद्र बनेगा।” प्रसिद्ध हिंदी फिल्मकार एन. मंडल ने कहा, “गणतंत्र दिवस पर शिवाजीनगर को यह नया भवन मिलना खुशी की बात है। मेरी कामना है कि यह कार्यालय भ्रष्टाचार-मुक्त होकर जनता की सेवा का केंद्र बने। मैं पूरे प्रखंडवासियों, बिहारवासियों और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की मंगलमय शुभकामनाएं देता हूँ।”


प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि जिला पदाधिकारी महोदय के निर्देश पर इस भवन का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि एसडीओ महोदय के मार्गदर्शन में यह भवन जल्द ही पूरी तरह कार्यशील होगा और यहां से सभी विभागीय कार्यों का संचालन होगा। समारोह के अंत में सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि संविधान के मूल्यों को आत्मसात कर ही हम एक सशक्त और विकसित भारत का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर रोसड़ा विधायक वीरेंद्र कुमार, प्रखंड प्रमुख डॉ. गोविंद कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह, अंचल अधिकारी वीणा भारती, उप-प्रमुख, मुखिया संघ अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह, थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार, प्रसिद्ध हिंदी फिल्मकार एन. मंडल, समाजसेवी विद्या सागर, समिति सदस्य सीताराम यादव, रामपुकार, मदन सिंह, सुरेश सिंह, बालमुकुद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह, सांसद प्रतिनिधि अशोक सिंह, डॉ. रमाकांत सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और पूरे क्षेत्र में गर्व, उत्साह और एकता का संदेश फैल गया।

कोई टिप्पणी नहीं: