- भोजपुरी सिनेमा को मिलेगा नया पारिवारिक ड्रामा
इस फिल्म के निर्माता सुरेंद्र यादव हैं, जबकि निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं विजय कुमार यादव, जो इससे पहले भी सार्थक और मनोरंजक फिल्मों के लिए जाने जाते रहे हैं। फिल्म की कहानी शमशेर ने लिखी है, जो पारिवारिक भावनाओं और सामाजिक ताने-बाने को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करती है। वहीं, फिल्म के दृश्य पक्ष को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी अनुभवी डीओपी सुनील अहीर निभा रहे हैं। निर्माता सुरेंद्र यादव ने कहा कि “पिया राखिया सेनुरवा के लाज” पारिवारिक मूल्यों, सामाजिक भावनाओं और रिश्तों की गरिमा को दर्शाने वाली फिल्म है, जिसे दर्शक अपने जीवन से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी मजबूत संदेश के साथ मनोरंजन का संतुलन बनाए रखती है और कलाकारों व तकनीकी टीम ने पूरे समर्पण के साथ काम किया है। उन्हें विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाएगी और भोजपुरी सिनेमा को एक नई दिशा देगी। फिल्म के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी पीआरओ रंजन सिन्हा को सौंपी गई है। टीम का दावा है कि “पिया राखिया सेनुरवा के लाज” एक साफ-सुथरी, भावनात्मक और मनोरंजन से भरपूर फिल्म होगी, जो भोजपुरी सिनेमा को नई ऊँचाई देने का काम करेगी। दर्शकों को इस फिल्म से एक सशक्त कहानी, उम्दा अभिनय और यादगार संगीत की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें