सीहोर : महायज्ञ की तैयारी पूर्ण, अब लगेगा महाकुंभ 108 विप्रजनों के अलावा साधु-संत पधारेंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 16 जनवरी 2026

सीहोर : महायज्ञ की तैयारी पूर्ण, अब लगेगा महाकुंभ 108 विप्रजनों के अलावा साधु-संत पधारेंगे

Sahashra-chandi-yagya-sehore
सीहोर। शहर के प्रसिद्ध करोली वाली माता मंदिर गंज में आगामी 18 जनवरी से आरंभ होने वाले सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन की सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है। वहीं यहां पर दस दिवसीय महा भंडारा का भी आयोजन किया जायेगा। आयोजित होने वाले इस यज्ञ में एक मुख्य मंडप के साथ-साथ अलग-अलग मंडप भी बनाया जा रहा है। जिसमें अखंड मंत्रोच्चारण होगा। दिव्य भूमि पर नियमित नौ कुंडीय वेदी का निर्माण किया गया है। इसके अलावा यहां पर होने वाले महायज्ञ में देश भर के प्रसिद्ध साधु-संत, महात्मा और कथा वाचक शामिल होंगे। शुक्रवार की शाम को शहर के करोली वाली माता मंदिर यज्ञ स्थल पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया था। इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष विवेक राठौर, यज्ञाचार्य पंडित महादेव शर्मा और मुख्य यजमान सूत्रधार तरुण राठौर सहित अन्य शामिल थे। उन्होंने यहां पर मौजूद पत्रकारों को दिव्य अनुष्ठान और महायज्ञ की रुपरेखा से अवगत किया। महायज्ञ के मीडिया प्रभारी प्रदीप समाधिया ने बताया कि आगामी 18 जनवरी से होने वाले सहस्त्र चंडी यज्ञ जिले के इतिहास में पहली बार हो रहा है। माघ की गुप्त नवरात्रि में संयुक्त मां कालका उत्सव समिति एवं समस्त शहरवासियों के द्वारा किया जा रहा है। आयोजन में भगवती, प्रारम्बा, जगदम्बा की प्रसन्नता के लिए दुर्गा सप्तशती के पाठ एवं हवन इत्यादि मर्यादा के अंतर्गत किया जाएगा। इसके अलावा दस दिनों तक नगर भंडारे में भोजन प्रसादी की जाएगी। रविवार को पहले दिन दोपहर तीन बजे कलश यात्रा और हेमाद्री आदि दिव्य अनुष्ठान किए जाऐंगे। इसको लेकर तैयारियों के बारे में कार्यक्रम के अध्यक्ष विवेक राठौर द्वारा जानकारी दी। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, पंडित शैलेश तिवारी, पंडित नरेश तिवारी, जीतू राठौर और प्रतुल राठौर आदि शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: