- चर्च मैदान पर खेली जा रही एमपीपीएल फुटबाल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल 11 दिसंबर को

सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर खेली जा रही मध्यप्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के सहयोग से खेली जा रही एमपीपीएल फुटबाल प्रतियोगिता में रविवार को बिल्डअ सीहोर और नेशनल फुटबाल क्लब इंदौर की टीम के मध्य कांटे का मुकाबला खेला गया। इसमें दोनों ही टीम 1-1 गोल से बराबरी पर रही। ड्रा होने के बाद भी सीहोर टीम प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गई। आगामी 11 दिसंबर को प्रतियोगिता का सेमीफाइनल बिल्डअप सीहोर और बालाघाट के मध्य खेला जाएगा। मैच के उपरांत एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने यहां पर मैच के पर्यवेक्षक और रैफरी आदि का स्वागत किया। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रविवार को दोपहर में बिल्अप सीहोर और इंदौर के मध्य रोमांचक मैच खेला गया था। इस मैच में सीहोर की ओर से अनिकेत कुमार ने एक गोल किया। इसके अलावा इंदौर की ओर से अयान ने एक गोल किया। इसके अलावा जूनियर अभ्यास मैच भी शाम को खेले गए थे। इसमें पहला मैच सीहोर बाइज-सीहोर रेड के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में सीहोर बाइज की ओर से युवराज ने एक मात्र गोल कर अपनी टीम 1-0 से हराया। इसके अलावा एक अन्य मुकाबला एमजी क्लब फुटबाल टीम और सीहोर ग्रीन के मध्य खेला गया था। यह मुकाबला एमजी क्लब ने 2-1 से जीता। इस मैच में एमजी क्लब फुटबाल टीम के अदानन ने दो गोल किए थे। वहीं ग्रीन टीम की ओर से विशाल ने एक गोल किया। एमपीपीएल प्रतियोगिता के मुकाबले में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मैच के कमिश्रर चंद्रा मलिक जबलपुर, अनिल तंवर, अम्बूज गुप्ता, रशीद खान, रोहित थापा, दीपक ठाकुर के अलावा जिला फुटबाल एसोसिएशन के अरुण राठौर, कमलेश अग्रवाल, आनंद उपाध्याय, मनोज दीक्षित मामा, दीपक गुरुवानी, कपिल दुबे, विपिन पवार आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें