सीहोर : विधायक सुदेश राय ने किया ‘सीहोर क्रांति’ के प्रतीक चिह्न का विमोचन: 1857 के शहीदों को समर्पित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 3 जनवरी 2026

सीहोर : विधायक सुदेश राय ने किया ‘सीहोर क्रांति’ के प्रतीक चिह्न का विमोचन: 1857 के शहीदों को समर्पित

Sehore-mla-sudesh-rai
सीहोर। विधायक सुदेश राय ने आज सीहोर में सीहोर क्रांति के नए प्रतीक चिह्न (लोगो) का विमोचन किया। यह प्रतीक चिन्ह जिले के उस गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है, जब 6 अगस्त 1857 से 14 जनवरी 1858 के बीच सीहोर के अमर क्रांतिकारियों ने 6 माह की सशस्त्र क्रांति के जरिए आजादी का बिगुल फूंका था और सीहोर को आजाद करवा लिया था। विधायक श्री राय ने आयोजन समिति से कहा कि यह प्रतीक चिह्न नई पीढ़ी को हमारे पूर्वजों के शौर्य और बलिदान की याद दिलाएगा। किस प्रकार देश और धर्म की रक्षा के लिये 356 से अधिक क्रांतिकारियों ने अपने सीने पर गोलियॉ खाकर देश के बलिदान हुए। उनके इस अमर बलिदान को सीहोर क्रांति के प्रतीक चिन्ह से पूरे देश में पहचान मिलेगी । कार्यक्रम में सैकड़ाखेड़ी मार्ग स्थित शहीद समाधि स्थल निर्माण व आयोजन समिति के प्रमुख समाजसेवी ओमदीप, सुरेश गुप्ता, अनिल राय, सुरेन्द्र रल्हन, आनन्द गांधी, आशीष गुप्ता, अतुल तिवारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समिति के सदस्यों ने बताया कि इस प्रतीक चिन्ह के माध्यम से सीहोर के स्वाभिमान और ऐतिहासिक गौरव को जन-जन तक पहुँचाने की कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: