सीहोर। इंदौर में गत दिनों हुई दूषित जल की सप्लाई के कारण नगर पालिका सीहोर ने नागरिकों के लिए शुद्ध जल मिले इसके लिए पेयजल सप्लाई पाइप लाइन आदि में लीकेज आदि की समस्या का तत्काल समाधान करने की बात कही है। इसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अगर दूषित पेयजल की समस्या की जानकारी तत्काल मेरे नंबर अथवा नगर पालिका में प्रदान की जाए। इसका त्वरित समाधान किया जाएगा। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहाकि नागरिकों के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। साफ पेयजल व्यवस्था को लेकर सीहोर नगर पालिका ने सख्त रुख अपनाया है। शनिवार को हाउसिंग बोर्ड रेलवे ब्रिज निर्माण के दौरान सप्लाई लाइन लीकेज मामले को गंभीरता से लेते हुए निर्माण कार्य रोकने की पहल की गई थी, इसके अलावा सड़क निर्माण सहित अन्य समस्याओं को देखते हुए हर वार्ड में नगर पालिका अमले के द्वारा टीम बनाकर निगरानी रखी जा रही है। नागरिकों के द्वारा जहां पर भी दूषित पानी की शिकायत मिलेगी, तत्काल समाधान किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से त्वरित शिकायत दर्ज कराने की अपील की।
रविवार, 4 जनवरी 2026
Home
मध्य प्रदेश
सीहोर : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा-दूषित जल की समस्या पर त्वरित कार्रवाई कर तत्काल समाधान के निर्देश
सीहोर : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा-दूषित जल की समस्या पर त्वरित कार्रवाई कर तत्काल समाधान के निर्देश
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें