सीहोर : रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा ग्राम सेमरादांगी में स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 5 जनवरी 2026

सीहोर : रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा ग्राम सेमरादांगी में स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर आयोजित

Sehore-red-cross
सीहोर। रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा रविवार को ग्राम सेमरादांगी में स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव श्री विपुल चांडक ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में लगभग 210 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया तथा जरूरतमंदों को नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। शिविर के दौरान 13 यूनिट रक्तदान भी प्राप्त हुआ, जिससे जरूरतमंद मरीजों को लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य शिविर में विशेष रूप से बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर को सफल बनाने में रेड क्रॉस सदस्य मान सिंह दांगी का विशेष योगदान रहा। स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पाकर ग्रामवासियों में उत्साह देखने को मिला। शिविर के सफल आयोजन पर ग्राम सेमरादांगी के नागरिकों ने रेड क्रॉस सोसायटी एवं सचिव विपुल चांडक के प्रति आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर आयोजित करने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं: