- कई कॉलोनियो के लोगों को मिलेगा अंडरग्राउंड सीवेज सिस्टम का लाभ, 28 किलोमीटर बिछाई जाएगी सीवेज लाइन
सीवेज का कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण बढ़ियाखेड़ी में अनेक सड़कों का निर्माण कार्य नहीं होने से क्षेत्रवासियों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन आगामी दिनों में इन क्षेत्रों का विकास कार्य पूर्ण किया जाएगा साथ ही सीवेज का कार्य मंडी में भी तेजी से किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुदेश राय ने कहा कि अमृत 2.0 योजना के तहत बढ़िया खेड़ी,कोली मोहल्ला, पार्टी मोहल्ला सहित विभिन्न कॉलोनी में अंडरग्राउंड सीवेज का निर्माण कर कराया जाएगा। अंडरग्राउंड सीवेज सिस्टम का निर्माण होने के बाद नालियों पर निर्भरता कम होगी और घरों का गंदा पानी सीधे अंडरग्राउंड सीवेज के माध्यम से फिल्टर प्लांट पहुंचेगा। प्लांट में फिल्टर होने के बाद यह व्यर्थ बहने वाला पानी अन्य दूसरे कार्यों में काम आएगा। अमृत 2.0 योजना से बनने वाले सीवेज सिस्टम के बाद क्षेत्र के नदी नालो में भी पानी लंबे समय तक साफ रहेगा और अंडरग्राउंड वॉटर लेवल भी बढ़ेगा जिसका लाभ सभी नागरिकों को प्राप्त होगा। शुभारंभ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों के द्वारा विधायक सुदेश राय और नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर का फूल माला पहनाकर स्वागत कर आत्मीयता से आभार व्यक्त किया।
गंदा पानी की शिकायत मिलने पर करें त्वरित समाधान
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने कहाकि इंदौर में दूषित पानी की घटना के बाद शहर में नगर पालिका अमले के द्वारा जहां पर भी गंदे पानी की सप्लाई आदि की शिकायत मिलेगी, समस्या का समाधान किया जाएगा। सहायक यंत्री विजय कोली ने बताया कि पेयजल सप्लाई शाखा की बैठक का आयोजन किया था, इसमें नगर पालिका और पीएचई की टीम ने शहर के क्षेत्र पानी के सैंपल लिए है। इसके अलावा लीकेज आदि की स्थिति पर टीम ध्यान दे रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें