सीहोर : अंडरग्राउंड सीवेज निर्माण कार्य का विधायक और नपाध्यक्ष द्वारा किया गया शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 5 जनवरी 2026

सीहोर : अंडरग्राउंड सीवेज निर्माण कार्य का विधायक और नपाध्यक्ष द्वारा किया गया शुभारंभ

  • कई कॉलोनियो के लोगों को मिलेगा अंडरग्राउंड सीवेज सिस्टम का लाभ, 28 किलोमीटर बिछाई जाएगी सीवेज लाइन

Sehore-sivarez
सीहोर। सोमवार सुबह बढ़िया खेड़ी स्थित लूर्दमाता स्कूल के पास विधायक सुदेश राय और नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने संयुक्त रूप से नागरिकों की मांग को पूरा करते हुए अमृत 2.0 अंतर्गत सीवेज निर्माण कार्य का विधिवत जेसीबी मशीन और भूमि का पूजन कर शुभारंभ किया गया। विधायक श्री राय ने नपाध्यक्ष श्री राठौर के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहाकि हमारा शहर स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित हो रहा है, उनके कार्य सराहनीय है। सीवेज कार्य पूर्ण होने पर क्षेत्रवासियों को सड़क पर बहने वाली गंदगी और खस्ताहाल सड़कों से मुक्ति मिलेगी। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने कहाकि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और विधायक श्री राय के द्वारा शहर में इस वर्ष करोड़ों रुपए के कार्य होने जा रहे है। नए साल की शुरूआत में शहर के एक बड़े हिस्से में सीवेज का कार्य किया जाएगा। इसमें करीब 26 करोड़ रुपए की लागत से करी वार्ड क्रमांक 1, 2 और तीन में कार्य का भूमि पूजन किया गया है। तेजी रफ्तार से सीवेज कार्य पूर्ण किया जाएगा। बारिश से पहले सीवेज और जहां पर सीवेज का कार्य पूर्ण होने के बाद करोड़ों रुपए की सड़कों का निर्माण किया जाएगा।


सीवेज का कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण बढ़ियाखेड़ी में अनेक सड़कों का निर्माण कार्य नहीं होने से क्षेत्रवासियों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन आगामी दिनों में इन क्षेत्रों का विकास कार्य पूर्ण किया जाएगा साथ ही सीवेज का कार्य मंडी में भी तेजी से किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुदेश राय ने कहा कि अमृत 2.0 योजना के तहत बढ़िया खेड़ी,कोली मोहल्ला, पार्टी मोहल्ला सहित विभिन्न कॉलोनी में अंडरग्राउंड सीवेज का निर्माण कर कराया जाएगा। अंडरग्राउंड सीवेज सिस्टम का निर्माण होने के बाद नालियों पर निर्भरता कम होगी और घरों का गंदा पानी सीधे अंडरग्राउंड सीवेज के माध्यम से फिल्टर प्लांट पहुंचेगा। प्लांट में फिल्टर होने के बाद यह व्यर्थ बहने वाला पानी अन्य दूसरे कार्यों में काम आएगा। अमृत 2.0 योजना से बनने वाले सीवेज सिस्टम के बाद क्षेत्र के नदी नालो में भी पानी लंबे समय तक साफ रहेगा और अंडरग्राउंड वॉटर लेवल भी बढ़ेगा जिसका लाभ सभी नागरिकों को प्राप्त होगा। शुभारंभ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों के द्वारा विधायक सुदेश राय और नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर का फूल माला पहनाकर स्वागत कर आत्मीयता से आभार व्यक्त किया।


गंदा पानी की शिकायत मिलने पर करें त्वरित समाधान

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने कहाकि इंदौर में दूषित पानी की  घटना के बाद शहर में नगर पालिका अमले के द्वारा जहां पर भी गंदे पानी की सप्लाई आदि की शिकायत मिलेगी, समस्या का समाधान किया जाएगा। सहायक यंत्री विजय  कोली ने बताया कि पेयजल सप्लाई शाखा की बैठक का आयोजन किया था, इसमें नगर पालिका और पीएचई की टीम ने शहर के क्षेत्र पानी के सैंपल लिए है। इसके अलावा लीकेज आदि की स्थिति पर टीम ध्यान दे रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: