मुंबई : सिर्फ 4 मेहमान, 4 घंटे और मुंबई का असली रंग, सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ ‘लोला इंडिया लाइक ए लोकल’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 15 जनवरी 2026

मुंबई : सिर्फ 4 मेहमान, 4 घंटे और मुंबई का असली रंग, सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ ‘लोला इंडिया लाइक ए लोकल’

Siddant-chaturvedi-mumbai
मुंबई (अनिल बेदाग): मुंबई सिर्फ एक शहर नहीं, एक एहसास है और अब इस एहसास को जीने का मौका मिल रहा है अभिनेता, संगीतकार और नई पीढ़ी की सांस्कृतिक आवाज़ सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ। एयरबीएनबी ने लोलापलूजा इंडिया 2026 के तहत एक बेहद खास और एक्सक्लूसिव ओरिजिनल एक्सपीरियंस पेश किया है—‘लोला इंडिया लाइक ए लोकल’, जो मेहमानों को मुंबई को लोकल्स की तरह देखने, सुनने और महसूस करने का मौका देगा। यह चार घंटे का अनुभव सिर्फ घूमने-फिरने तक सीमित नहीं है, बल्कि उस मुंबई को जानने का आमंत्रण है जिसने सिद्धांत को गढ़ा। उनकी सोच, उनका म्यूजिक और उनकी पहचान। यह एक ऐसा सफर है जहां गलियां कहानियां सुनाती हैं, स्वाद यादें बनाते हैं और म्यूजिक दिल से जुड़ जाता है।


आज की जेन जेड पीढ़ी के लिए ट्रैवल सिर्फ जगह बदलने का नाम नहीं, बल्कि एक्सपीरियंस जुटाने का जरिया है। 2026 में 77 प्रतिशत जेन जेड ट्रैवलर्स ने अपनी ट्रिप्स को कंसर्ट्स और फेस्टिवल्स के इर्द-गिर्द प्लान किया है। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए एयरबीएनबी और लोलापलूजा इंडिया ने यह अनोखा अनुभव तैयार किया है, जो म्यूजिक और शहर की आत्मा को एक साथ पिरोता है। इस एक्सपीरियंस की खासियत है मुंबई गाइडबुक। एक डिजिटल सिटी गाइड जिसे खुद सिद्धांत चतुर्वेदी ने क्यूरेट किया है। इसमें शामिल हैं उनकी पसंदीदा लोकल जगहें, कैफे, क्रिएटिव स्पेसेज़ और एयरबीएनबी स्टे ऑप्शंस, जो मुंबई के असली रंग को सामने लाते हैं। खासतौर पर उन ट्रैवलर्स के लिए जो लोलापलूजा इंडिया 2026 के दौरान पहली बार इस शहर में कदम रखेंगे। सिर्फ चार चुनिंदा मेहमानों को इस गाइडबुक को हकीकत में जीने का मौका मिलेगा जहां डिजिटल सिफारिशें रियल मोमेंट्स, स्टोरीज़ और शेयर्ड एक्सपीरियंसेज़ में बदल जाएंगी।


इस चार घंटे के सफर की शुरुआत होगी सिद्धांत के पसंदीदा लोकल फूड स्पॉट से। वही मोहल्ला, वही स्वाद, जहां उनकी यादें बसी हैं। इसके बाद बांद्रा के ऐतिहासिक रनवार विलेज में एक क्यूरेटेड हेरिटेज वॉक होगी, जहां आर्किटेक्ट निखिल महाशुर बांद्रा की गलियों और कहानियों से रूबरू कराएंगे। फिर आएगा म्यूजिक का जादू। एक खास जैम सेशन, जहां सिद्धांत मुंबई से प्रेरित अपना ओरिजिनल ट्रैक परफॉर्म करेंगे। और दिन का शानदार अंत होगा लोलापलूजा इंडिया में, जहां मेहमान सिद्धांत के साथ लाइव एक्ट्स का लुत्फ उठाएंगे—एक इनसाइडर की तरह। सिद्धांत चतुर्वेदी कहते हैं, “मुंबई ने मेरी हर चीज को आकार दिया है। मेरे म्यूजिक से लेकर उन जगहों तक, जहां मैं बार-बार लौटता हूं। एयरबीएनबी पर इस एक्सपीरियंस को होस्ट करना मेरे लिए मेहमानों का स्वागत करने जैसा है। उन मोहल्लों, उन आवाज़ों और उन रोज़मर्रा के पलों के साथ, जो मुंबई को मुंबई बनाते हैं। दिन भर साथ घूमना और आखिर में लोलापलूजा इंडिया में शिरकत करना। इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है?” एयरबीएनबी इंडिया और साउथईस्ट एशिया के कंट्री हेड अमनप्रीत बजाज के अनुसार, “आज के ट्रैवलर्स नए शहरों को जानने और वन्स-इन-ए-लाइफटाइम एक्सपीरियंसेज़ की तलाश में रहते हैं। ‘लोला इंडिया लाइक ए लोकल’ के जरिए सिद्धांत मेहमानों को अपनी नजरों से मुंबई को देखने का मौका दे रहे हैं—जहां म्यूजिक, कल्चर और लोकल कनेक्शन एक साथ आते हैं।”

कोई टिप्पणी नहीं: