सीहोर : AI प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 15 जनवरी 2026

सीहोर : AI प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Ai-training-sehore
सीहोर, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस चंद्रशेखर आज़ाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय, सीहोर में प्राचार्य डॉ रोहिताश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) एवं स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ से प्राप्त निर्देशों के अंतर्गत राष्ट्रीय AI साक्षरता अभियान (YUVA AI for ALL) के तहत आयोजित किया गया। कार्यक्रम में NSS स्वयंसेवकों एवं महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को AI की मूल अवधारणाओं, इसके उपयोग, भविष्य की संभावनाओं तथा रोजगार के अवसरों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों को IGOT पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया तथा DIKSHA एवं FutureSkill Prime जैसे शासकीय ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध निःशुल्क AI पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई। एनएसएस महिला इकाई एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. हुमा अख़्तर एवं एनएसएस पुरुष इकाई प्रभारी श्री विशाल परमार द्वारा इस पूरे कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं AI से संबंधित समस्‍त जानकारी श्री सचिन जोशी अतिथि विद्वान कंप्यूटर एप्लीकेशन द्वारा विद्यार्थियों को दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नवीन तकनीकों से जोड़कर उन्हें डिजिटल रूप से सशक्त बनाना रहा। विद्यार्थियों ने AI से संबंधित प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए भविष्य में इन पाठ्यक्रमों से जुड़ने की रुचि व्यक्त की।

कोई टिप्पणी नहीं: