सीहोर : टेराकोटा महिला सशक्तिकरण स्वरोजगार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम : अरुणा राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 28 जनवरी 2026

सीहोर : टेराकोटा महिला सशक्तिकरण स्वरोजगार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम : अरुणा राय

  • टेराकोटा कौशल विकास प्रशिक्षण का सफल समापन

Tera-kota-sehore
सीहोर। मध्यप्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा प्रायोजित एवं क्रिस्प अनुसंधान एवं औद्योगिक कर्मचारियों के प्रदर्शन के लिए केंद्र द्वारा संचालित टेराकोटा कौशल विकास प्रशिक्षण का समापन समारोह जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप समाजसेविका अरुणा सुदेश राय एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सीईओ सरजना यादव की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। फूल मालाए पहना कर गुलदस्ता भेंट कर प्रशिक्षण कार्यक्रम म.प्र. माटीकला बोर्ड के अतिरिक्त संचालक आकाश गोयल एवं क्रिस्प की हैंडीक्राफ्ट विभाग प्रमुख सुश्री इरम परवीन के द्वारा स्वागत किया।


 प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को प्रेरित करते समाजसेवीका अरुणा सुदेश राय ने कहा कि टेराकोटा महिला सशक्तिकरण स्वरोजगार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी २७ महिला प्रशिक्षणार्थियों को आगामी एडवांस टेराकोटा प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ सर्जना यादव ने कहा कि म.प्र. माटीकला बोर्ड के अतिरिक्त संचालक आकाश गोयल एवं क्रिस्प हैंडीक्राफ्ट विभाग प्रमुख सुश्री इरम परवीन के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है। मास्टर ट्रेनर हेमंत प्रजापति द्वारा दी गई उत्कृष्ट प्रशिक्षण सेवाओं, उनकी मेहनत एवं लगन की विशेष रूप से अतिथियों के द्वारा सराहना की गई। सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्रों का वितरण भी किया गया। प्रशिक्षण को सफल बनाने में भाजपा जिला मंत्री प्रीति सोनी एवं हरिश सेठी का विशेष सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: