- टेराकोटा कौशल विकास प्रशिक्षण का सफल समापन
प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को प्रेरित करते समाजसेवीका अरुणा सुदेश राय ने कहा कि टेराकोटा महिला सशक्तिकरण स्वरोजगार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी २७ महिला प्रशिक्षणार्थियों को आगामी एडवांस टेराकोटा प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ सर्जना यादव ने कहा कि म.प्र. माटीकला बोर्ड के अतिरिक्त संचालक आकाश गोयल एवं क्रिस्प हैंडीक्राफ्ट विभाग प्रमुख सुश्री इरम परवीन के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है। मास्टर ट्रेनर हेमंत प्रजापति द्वारा दी गई उत्कृष्ट प्रशिक्षण सेवाओं, उनकी मेहनत एवं लगन की विशेष रूप से अतिथियों के द्वारा सराहना की गई। सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्रों का वितरण भी किया गया। प्रशिक्षण को सफल बनाने में भाजपा जिला मंत्री प्रीति सोनी एवं हरिश सेठी का विशेष सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें