- भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन इकाई सीहोर की बैठक
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरीश चंद्र अग्रवाल, बैठक मे सीहोर जिले के भारतीय स्टेट बैंक के पेंशनर्स भारी संख्या मे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरम्भ मे सर्वप्रथन सीहोर इकाई के अध्यक्ष हरीश अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम मे उपस्थित हुए सभी सदस्यों का पुष्प गुच्छ व्दारा स्वागत किया। अपने स्वागत उद्बोधन मे सभी की उपस्थिति से खुशी जाहिर कर सीहोर इकाई के किर्याकलापो पर भी प्रकाश डाला। उन्होने सर्वप्रथम बैंक पेंशनर के लिये बैंक द्वारा जारी की गई बीमा योजना के लाभो पर प्रकाश डाला व अधिक से अधिक साथियो को इसका लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। शासन द्वारा आरम्भ की गई 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगो के लिये जारी आयुष्मान कार्ड योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की। सीहोर इकाई व्दारा साथियो को दी जाने वाले सहयोग के बारे मे विस्तृत से बताया।
इकाई का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया
सीहोर इकाइ के सचिव श्री रघुनाथ सिंह वर्मा व्दारा इकाई का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इकाई का बैंक प्रबंधन के साथ समन्वय, इकाई के सदस्यो को दिये जाने विभिन्न प्रकार के सहयोग आदि पर प्रकाश डाला। आवश्यक सावधानियो जैसे एचआरएमएस पोर्टल को देखना, अपने पुराने खातो को केवायसी अपडेट कराना, पेनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना, प्राप्त होने वाली सही पेंशन राशि की जांच करना, सिजिटल आई कार्ड बनवाना तथा बैंक मे उचित अथारिटी फार्म प्रस्तुत करना जिससे पेंशनर के नही रहने पर उनकी पूंजी का भुगतान सही वारिस को मिल सके आदि विषयो पर विस्तृत चर्चा कर जानकारी प्रस्तुत की। यूनिट के कोषाध्यक्ष गिरजेश शर्मा व्दारा आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अगली कडी मे इकाई के सदस्यो की समस्याओ व सुझाओ पर भी परिचर्चा कर समाधान दिये गये। सीहोर ईकाई की सधारण सभा की तिथि के बारे मे भी चर्चा की गई। सभा का सफल संचालन यूनिट के सचिव आरएस वर्मा व्दारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे सभी उपस्थित सदस्यो का आभार प्रदर्शन इकाई के उपाध्यक्ष ब्रजेश पालीवाल ने किया। कार्यक्रम मे इकाई के श्रीमती नम्रता गुप्ता, श्रीमती लक्ष्मी सोनगरा, लतीफ खान, गोविंद सिंह मेवाडा, एनके माथुर, आरसी वर्मा, अशोक बरेठा, मनोहर बोयत, लक्ष्मण वैष्णव, महेंद्र कुमार दिसोरिया, राजेश रैकवार, महेंद्र पालीवाल, पवन चौरसिया, कैलाश सोनी, एमएस हुसैन, लक्ष्मीनारायण बरेठा एवं ओपी राजपूत आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें