सीहोर : साइबर ठगी से बचने के लिए सावधानी बरते सतर्क रहें : अमित सोनगरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 28 जनवरी 2026

सीहोर : साइबर ठगी से बचने के लिए सावधानी बरते सतर्क रहें : अमित सोनगरा

  • भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन इकाई सीहोर की बैठक

Cybar-fraud-sehore
सीहोर। भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन इकाई सीहोर की बैठक का आयोजन शहर के बढ़ियाखेड़ी स्थित जमुना कुंज में किया गया। इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन कार्यालय राजधानी भोपाल में पदस्थ अमित सोनगरा ने पेंशनरों को साइबर से होने वाले क्राइम की जानकारी दी गई। बैंक का कोई भी कर्मचारी, खातेदार से किसी प्रकार की ओटीपी या व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगता है। ऐसा कोई फोन आपको आता है कि हम बैंक से बोल रहे हैं, आपका एक ओटीपी भेजा है, तो सबसे पहले आप अपने बैंक के अधिकारी से चर्चा करें। क्योंकि बैंक किसी प्रकार के लेनदेन के लिए ओटीपी नहीं मांगता है। ऐसा होने पर किसी को भी अपने खाते की जानकारी नहीं दें। ऐसे में आपके बताए ओटीपी से आपके खाते से साइबर से पूरी राशि निकली जा सकती है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता हरीश चंद्र अग्रवाल, बैठक मे सीहोर जिले के भारतीय स्टेट बैंक के पेंशनर्स भारी संख्या मे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरम्भ मे सर्वप्रथन सीहोर इकाई के अध्यक्ष हरीश अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम मे उपस्थित हुए सभी सदस्यों का पुष्प गुच्छ व्दारा स्वागत किया। अपने स्वागत उद्बोधन मे सभी की उपस्थिति से खुशी जाहिर कर सीहोर इकाई के किर्याकलापो पर भी  प्रकाश डाला। उन्होने सर्वप्रथम बैंक पेंशनर के लिये बैंक द्वारा जारी की गई बीमा योजना के लाभो पर प्रकाश डाला व अधिक से अधिक साथियो को इसका लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। शासन द्वारा आरम्भ की गई 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगो के लिये जारी आयुष्मान कार्ड योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की। सीहोर इकाई व्दारा साथियो को दी जाने वाले सहयोग के बारे मे विस्तृत से बताया।


इकाई का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया

सीहोर इकाइ के सचिव श्री रघुनाथ सिंह वर्मा व्दारा इकाई का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इकाई का बैंक प्रबंधन के साथ समन्वय, इकाई के सदस्यो को दिये जाने विभिन्न प्रकार के सहयोग आदि पर प्रकाश डाला। आवश्यक सावधानियो जैसे एचआरएमएस पोर्टल को देखना, अपने पुराने खातो को केवायसी अपडेट कराना, पेनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना, प्राप्त होने वाली सही पेंशन राशि की जांच करना, सिजिटल  आई कार्ड बनवाना तथा बैंक मे उचित अथारिटी फार्म प्रस्तुत करना जिससे पेंशनर के नही रहने पर उनकी पूंजी का भुगतान सही वारिस को मिल सके आदि विषयो पर विस्तृत चर्चा कर जानकारी प्रस्तुत की। यूनिट के कोषाध्यक्ष गिरजेश शर्मा व्दारा आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।  कार्यक्रम की अगली कडी मे इकाई के सदस्यो की समस्याओ व सुझाओ पर भी परिचर्चा कर समाधान दिये गये। सीहोर ईकाई की सधारण सभा की तिथि के बारे मे भी चर्चा की गई।  सभा का सफल संचालन यूनिट के सचिव आरएस वर्मा व्दारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे सभी उपस्थित  सदस्यो  का आभार प्रदर्शन इकाई के उपाध्यक्ष ब्रजेश पालीवाल ने किया। कार्यक्रम मे इकाई के श्रीमती नम्रता गुप्ता, श्रीमती लक्ष्मी सोनगरा, लतीफ खान, गोविंद सिंह मेवाडा, एनके माथुर, आरसी वर्मा, अशोक बरेठा, मनोहर बोयत, लक्ष्मण वैष्णव, महेंद्र कुमार दिसोरिया, राजेश रैकवार, महेंद्र पालीवाल, पवन चौरसिया, कैलाश सोनी, एमएस हुसैन, लक्ष्मीनारायण बरेठा एवं ओपी राजपूत आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: