बेतिया : “माय इंडिया, माय वोट” थीम पर 16 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक सम्पन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 26 जनवरी 2026

बेतिया : “माय इंडिया, माय वोट” थीम पर 16 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक सम्पन्न

  • जिला पदाधिकारी तरणजोत सिंह ने दिलाई मतदाता शपथ, उत्कृष्ट कर्मियों को किया सम्मानित

Voters-day-betiyah
बेतिया, (आलोक कुमार ). 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज समाहरणालय सभाकक्ष में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री तरणजोत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया.इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित थीम “माय इंडिया, माय वोट” के तहत लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का संदेश दिया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वीप ऑडियो-वीडियो एवं मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार के संदेश के प्रसारण से हुई. जिला पदाधिकारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं कर्मियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, जहां प्रत्येक नागरिक का वोट अत्यंत महत्वपूर्ण है.उन्होंने बताया कि वर्ष 1950 में 25 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी तथा वर्ष 2011 से इस तिथि को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.इस वर्ष 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिला पदाधिकारी, श्री तरनजोत सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन के लिए 20 कोषांगों का गठन किया गया था. जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों में 3156 मतदान केंद्रों पर 12624 मतदान कर्मियों ने निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया.उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव 2025 में जहां मतदान प्रतिशत 60.59% था, वहीं इस वर्ष यह बढ़कर 72.03% हो गया है, जो मतदाताओं की बढ़ती जागरूकता का प्रमाण है.


उन्होंने पीडब्ल्यूडी मतदाताओं एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट सुविधा, ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण, वोटर हेल्पलाइन एप एवं डिजिटल वोटर आईडी कार्ड जैसी सुविधाओं की जानकारी दी। साथ ही, जिलेवासियों से अपील की कि आगामी चुनावों में बढ़-चढ़कर मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री काजले वैभव नितिन ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में मतदान की अहम भूमिका है. अपर समाहर्ता श्री राजीव रंजन सिन्हा ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक नागरिकों को मतदाता सूची से जोड़ने पर बल दिया. कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा एवं निष्पक्ष मतदान के लिए  शपथ दिलायी। विशेष गहन पुनरीक्षण एवं विधानसभा चुनाव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों, बीएलओ, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में नगर आयुक्त सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री अनिल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री विकास कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री सौरभ आलोक, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सुश्री मेरी एडलिन ने किया.

कोई टिप्पणी नहीं: