मधुबनी (रजनीश के झा)। जिले के जल योद्धा उज्ज्वल कुमार और मंटू कुमार को जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने सम्मानित किया। मंत्री ने दोनों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके कार्यों की सराहना की। उल्लेखनीय है कि उज्ज्वल कुमार और मंटू कुमार नमामि गंगे, मधुबनी से जुड़कर लंबे समय से नदियों की अविरलता, निर्मलता और पवित्रता बनाए रखने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। उनके निरंतर प्रयासों के चलते ही दोनों को 26 जनवरी को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड समारोह में भारत सरकार के विशेष अतिथि के रूप में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ था। इस दौरान माननीय मंत्री ने कहा, “उज्ज्वल कुमार और मंटू कुमार जैसे जल योद्धाओं को सम्मानित करना हमारे लिए गर्व की बात है। इनके प्रयास जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण हैं।” इस अवसर पर नमामि गंगे के डीपीओ आनंद अंकित ने कहा कि मधुबनी के इन जल योद्धाओं को मिला यह सम्मान न केवल जिले बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है, जो आम लोगों को जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति और अधिक जागरूक होकर कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।
बुधवार, 28 जनवरी 2026
मधुबनी : जल योद्धाओं को केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री ने किया सम्मानित
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें