जमशेदपुर, 28 जनवरी (अवनीश)। झारखंड की औधोगिक राजधानी जमशेदपुर में, सेंटर फॉर एस्ट्रोलॉजिकल स्टडी एंड रिसर्च के तत्वावधान में दिनांक 30 जनवरी से 1फरवरी तक तीन दिवसीय 32वें एशियाई ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश विदेश के लगभग 200 ज्योतिष शिरकत करेंगे I इस अवसर पर "आध्यात्मिक ज्योतिष" नामक पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा। 30 जनवरी को बिहार के पूर्व मंत्री, आलोक रंजन समागम का उद्घाटन करेंगे, जबकि द्वितीय दिन पोटका के विधायक संजीव सरदार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में मेडिको एस्ट्रोलॉजी, वास्तु, अंक ज्योतिष, कुंडली विवेचन, हस्तरेखा आदि विषयों पर चर्चा होगी। आज पत्रकार वार्ता में सम्मेलन की जानकारी देते हुए ज्योतिष संस्थान के कुलपति प्रो. एस.के.शास्त्री ने बताया कि सम्मेलन के दरम्यान ही 30 और 31 जनवरी को आम जन हेतु नि:शुल्क ज्योतिष परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन कंप्यूटर से कुंडली बनाना सशुल्क होगा । पत्रकार वार्ता में संस्था के चेयरमैन तपन राय, राजेश भारती,नारदमनि न्यूपाणी व नरेंद्र कुमार सहित संस्थान के जनसंपर्क सलाहकार विजय सिंह भी उपस्थित थे।
बुधवार, 28 जनवरी 2026
जमशेदपुर : देश विदेश के ज्योतिष जुटेंगे एशियाई सम्मेलन जमशेदपुर में
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें