जमशेदपुर : देश विदेश के ज्योतिष जुटेंगे एशियाई सम्मेलन जमशेदपुर में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 28 जनवरी 2026

जमशेदपुर : देश विदेश के ज्योतिष जुटेंगे एशियाई सम्मेलन जमशेदपुर में

Astrology-seminar-jamshedpur
जमशेदपुर, 28 जनवरी (अवनीश)। झारखंड की औधोगिक राजधानी जमशेदपुर में, सेंटर फॉर एस्ट्रोलॉजिकल स्टडी एंड रिसर्च के तत्वावधान में दिनांक 30 जनवरी से 1फरवरी तक तीन दिवसीय 32वें एशियाई ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश विदेश के लगभग 200 ज्योतिष शिरकत करेंगे I इस अवसर पर "आध्यात्मिक ज्योतिष" नामक पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा। 30 जनवरी को बिहार के पूर्व मंत्री, आलोक रंजन समागम का उद्घाटन करेंगे, जबकि द्वितीय दिन पोटका के विधायक संजीव सरदार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में मेडिको एस्ट्रोलॉजी, वास्तु, अंक ज्योतिष, कुंडली विवेचन, हस्तरेखा आदि विषयों पर चर्चा होगी। आज पत्रकार वार्ता में सम्मेलन की जानकारी देते हुए ज्योतिष संस्थान के कुलपति प्रो. एस.के.शास्त्री ने बताया कि सम्मेलन के दरम्यान ही 30 और 31 जनवरी को आम जन हेतु नि:शुल्क ज्योतिष परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन कंप्यूटर से कुंडली बनाना सशुल्क होगा । पत्रकार वार्ता में संस्था के चेयरमैन तपन राय, राजेश भारती,नारदमनि न्यूपाणी व नरेंद्र कुमार सहित संस्थान के जनसंपर्क सलाहकार विजय सिंह भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: