कार्यक्रम के दौरान अभियान दल द्वारा ऑडियो-वीडियो प्रस्तुति एवं नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। साथ ही सीहोर के स्थानीय कथक/सांस्कृतिक नृत्य समूह द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अमरावती ग्रुप कमांडर एवं 1 एमपी नेवल यूनिट एनसीसी, भोपाल के बीच स्मृति चिन्हों का आदान-प्रदान हुआ। अभियान पदक लेफ्टिनेंट कमांडर आयुष डोडानी को प्रदान किया गया तथा उपस्थित वरिष्ठतम पूर्व सैनिक को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का स्थानीय मीडिया द्वारा कवरेज भी किया गया। कार्यक्रम का समापन हाई टी के साथ हुआ, जिसे अभियान दल द्वारा अत्यधिक सराहा गया। इसके उपरांत कुछ कैडेट्स को श्री चिंतामण गणेश मंदिर, सीहोर का भ्रमण कराया गया। अभियान दल वर्तमान में सीहोर के एक सुव्यवस्थित होटल में ठहरा हुआ है, जहाँ स्वच्छता, भोजन एवं आवास की समुचित व्यवस्था है। दल 03 जनवरी 2026 को प्रात: 08:15 बजे भोपाल के लिऐ 1 एमपी नवल कमांडिंग ऑफिसर आयुष गुड मॉर्निंग सर डोड़नी द्वारा रैली को झंडी दिखाकर प्रारंभ की गई। इस इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शासकीय सुभाष स्कूल उमावि अधिकारी फर्स्ट ऑफिसर राजेश्वर तिवारी शारदा हायर सेकेंडरी स्कूल के सेकंड अधिकारी अमित गांधी एक्सीलेंस स्कूल के ए दिनेश मेवाड़ा, सविता ठाकुर 1 एमपी नवल यूनिट के भानु शर्मा संजय एवं पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष, हुकम सिंह रलयावना, पूर्व जिला सयोजक, संजय कुलकर्णी, जिला सयोजक हरिं नारायण पूर्व जिला सयोजक अनिल कुमार वर्मा ,राम गोपाल आर्य व बड़ी संख्या उपस्थित होकर साइकिल रैली का स्वागत किया पूर्व सैनिक आदि उपस्थित थे
सीहोर। महाराष्ट्र निदेशालय पुणे से दिल्ली तक आयोजित एनसीसी साइकिल अभियान का शुक्रवार को सीहोर में भव्य एवं उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया। इस अभियान का नेतृत्व ब्रिगेडियर सचिन गावली कर रहे हैं। अभियान दल में महाराष्ट्र के 12 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे है आज देवास से सीहोर (आष्टा मार्ग) होते हुए लगभग 83 किमी की दूरी तय की। अभियान को आष्टा तक 10 एमपी बटालियन एनसीसी, उज्जैन द्वारा एस्कॉर्ट किया गया, जबकि आज आष्टा से भोपाल तक 1 एमपी नेवल यूनिट एनसीसी, भोपाल ने एस्कॉर्ट प्रदान किया। मार्ग में यातायात नियंत्रण, भोजन एवं विश्राम की समुचित व्यवस्थाएं की गई थीं। सीहोर स्थित होटल श्री वल्लभ कृपा में आयोजित स्वागत समारोह में लेफ्टिनेंट कमांडर आयुष डोडानी, कमांडिंग ऑफिसर, 1 एमपी नेवल यूनिट एनसीसी, भोपाल, उनके साथ एएनओ एवं पीआई स्टाफ उपस्थित रहे। इस अवसर पर 125 एनसीसी कैडेट्स तथा 20 पूर्व सैनिकों ने अत्यंत जोश और उत्साह के साथ अभियान दल का स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें