वाराणसी : मीडिया के मैदान में शॉट, स्ट्राइक और चाल—सेमीफाइनल में पहुंचा रोमांच - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 22 जनवरी 2026

वाराणसी : मीडिया के मैदान में शॉट, स्ट्राइक और चाल—सेमीफाइनल में पहुंचा रोमांच

  • कलम की धार से कोर्ट की जंग तक 

Media-sports-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)। खेल जब जुनून बन जाए और खिलाड़ी जब पत्रकार हों, तो मुकाबले सिर्फ अंक और जीत तक सीमित नहीं रहते, वे अनुशासन, रणनीति और सौहार्द का संदेश भी देते हैं। ऐसा ही नज़ारा आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के द्वितीय चरण में देखने को मिला, जहां पराड़कर स्मृति भवन के ईश्वरचन्द्र सिन्हा बहुद्देशीय सभागार में मीडिया बैडमिंटन, कैरम और शतरंज प्रतियोगिता का शानदार आगाज़ हुआ। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस खेल महोत्सव में कलमकारों ने मैदान में उतरकर यह साबित किया कि खबरों की दुनिया के योद्धा खेल के मैदान में भी किसी से कम नहीं हैं।


शतरंज की बिसात पर सधी चालों का खेल

शतरंज प्रतियोगिता में दिमागी जंग चरम पर रही। हर चाल में अनुभव और एकाग्रता झलकती रही। संदीप गुप्ता, शंकर चतुर्वेदी, संतोष चौरसिया और चंदन रूपानी ने बेहतरीन रणनीति के साथ मुकाबले खेलते हुए संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान हासिल किया। जिला शतरंज संघ के सचिव विजय कुमार, दिनेश दत्त पाठक और अशोक कुमार पाण्डेय ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुए प्रतियोगिता को तकनीकी रूप से सुदृढ़ और निष्पक्ष बनाए रखा। 


कैरम बोर्ड पर स्ट्राइकर की सटीक चोट 

कैरम मुकाबलों में रोमांच अपने चरम पर रहा। स्ट्राइकर की हर सटीक चोट के साथ दर्शकों की तालियां गूंजती रहीं। संदीप गुप्ता ने उजैर खान को, रोहित चतुर्वेदी ने केबी रावत को, चन्द्रप्रकाश ने चंदन रूपानी को और पंकज त्रिपाठी ने अरुण मालवीय को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अंतरराष्ट्रीय निर्णायक रमेश वर्मा की देखरेख में अश्वनी चक्रवाल, जमुनाघर गुप्ता, संदीप यादव और शोएब रज़ा ने मैचों का सफल संचालन किया।


बैडमिंटन कोर्ट पर फुर्ती और फिटनेस का इम्तिहान

बैडमिंटन मुकाबलों में रफ्तार, स्टैमिना और फुर्ती का शानदार संगम देखने को मिला। तेज स्मैश और सटीक ड्रॉप शॉट्स ने मुकाबलों को बेहद रोचक बना दिया। प्रशांत मोहन, चंदन रूपानी, पंकज त्रिपाठी और संदीप गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम चार में प्रवेश किया और खिताबी दावेदारी मजबूत की। 


आज सेमीफाइनल, टेबल टेनिस भी मैदान में 

तीनों खेलों—शतरंज, कैरम और बैडमिंटन—के सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार सुबह 10:30 बजे से खेले जाएंगे। इसके साथ ही टेबल टेनिस प्रतियोगिता के मुकाबलों की भी शुरुआत होगी, जिससे खेल महोत्सव का रोमांच और बढ़ेगा।


उद्घाटन में खेल भावना का संदेश

प्रतियोगिता का उद्घाटन डालिम्स सनबीम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के एडिशनल डायरेक्टर माहिर मधोक ने स्व. दीनानाथ गुप्त एवं स्व. विश्वनाथ सिंह ‘दद्दू’ के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। अतिथियों का स्वागत काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रूपानी ने दिया। इस अवसर पर संघ के महामंत्री जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रेस क्लब मंत्री विनय शंकर सिंह और कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने अतिथियों को बुके और अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन रोहित चतुर्वेदी ने किया।


मीडिया के मैदान में सौहार्द और प्रतिस्पर्धा

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कैरम संघ के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, डा. रघुराज सिंह, संघ के पूर्व अध्यक्ष योगेश कुमार गुप्त, केडीएन राय, सुभाषचंद्र सिंह, बीबी यादव, डा. अत्रि भारद्वाज, लक्ष्मीकांत द्विवेदी, आर. संजय, कैलाश यादव, अश्वनी श्रीवास्तव, संदीप पाण्ड्या, संदीप शुक्ला, ओंकारनाथ, सुरेश गांधी, विमलेश चतुर्वेदी, मुन्ना लाल साहनी, ओपी राय चौधरी, दिलीप कुमार, संजय गुप्ता, अभिषेक, देवकुमार केशरी समेत बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद रहे। कुल मिलाकर, यह खेल महोत्सव यह संदेश दे रहा है कि पत्रकारिता केवल खबरों की दौड़ नहीं, बल्कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, अनुशासन और भाईचारे का खेल भी है—जहां जीत से ज्यादा मायने सहभागिता और खेल भावना के होते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: