सीहोर। जांगिड़ ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि मंडल ने समाज के बहुप्रतीक्षित विश्वकर्मा मंदिर एवं धर्मशाला निर्माण कार्य के लिए विधायक सुदेश राय को ज्ञापन सौंपकर विधायक निधि से आर्थिक सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। यह ज्ञापन जांगिड़ ब्राह्मण समाज मंदिर एवं धर्मशाला निर्माण समिति के अध्यक्ष अनोखी लाल विश्वकर्मा के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि जांगिड़ ब्राह्मण समाज सीहोर एक पिछड़ा एवं आर्थिक रूप से कमजोर समाज है। समाज के पास अब तक कोई स्थायी धार्मिक स्थल या धर्मशाला नहीं थी, जिससे सामाजिक, धार्मिक एवं संस्कारिक कार्यक्रमों का आयोजन सम्मानपूर्वक किया जा सके। इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए समाज द्वारा अंडर ब्रिज के पास मुरली क्षेत्र में स्थित भूमि खसरा नंबर 178, वार्ड नंबर 12, पटवारी हल्का नंबर 37 पर विश्वकर्मा मंदिर एवं धर्मशाला निर्माण का संकल्प लिया गया। निर्माण समिति अध्यक्ष अनोखी लाल विश्वकर्मा ने बताया कि समाज के लोगों ने सीमित साधनों के बावजूद तन-मन-धन से सहयोग कर भवन का फाउंडेशन कार्य पूर्ण कर लिया है। यह कार्य समाज की एकता, आस्था और सामूहिक प्रयास का प्रतीक है। हालांकि आर्थिक संसाधनों की कमी के कारण आगे का निर्माण कार्य कठिन होता जा रहा है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि जांगिड़ ब्राह्मण समाज में विधायक सुदेश राय को समाज का सच्चा हितैषी माना जाता है। समाज को पूर्ण विश्वास है कि विधायक निधि से सहयोग मिलने पर यह मंदिर एवं धर्मशाला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगी, बल्कि गरीब, पिछड़े और जरूरतमंद समाजजनों के लिए सामाजिक उत्थान का माध्यम भी बनेगी। विधायक श्री राय ने अपने प्रति उत्तर में समाज के प्रतिनिधि मंडल को विधायक निधि से सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर रामगोपाल विश्वकर्मा, भूपेंद्र विश्वकर्मा, राजेश शर्मा, मोहन विश्वकर्मा, बाला प्रसाद विश्वकर्मा, प्रदुम्न विश्वकर्मा सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे।
शनिवार, 24 जनवरी 2026
Home
मध्य प्रदेश
सीहोर : जांगिड़ ब्राह्मण समाज ने मंदिर-धर्मशाला निर्माण हेतु विधायक सुदेश राय को सौंपा ज्ञापन
सीहोर : जांगिड़ ब्राह्मण समाज ने मंदिर-धर्मशाला निर्माण हेतु विधायक सुदेश राय को सौंपा ज्ञापन
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें