- जिन किसानों को स्वयं पंजीकरण करने में किसी प्रकार की कठिनाई हो, वे अपने नजदीकी वसुधा केंद्र (CSC) पर जाकर मात्र ₹15/- निर्धारित शुल्क देकर यह कार्य करवा सकते हैं।
- किसान स्वयं भी कर सकते है,Agri Stack पंजीकरण, जिलाधिकारी ने युवाओं एवं जागरूक किसानों से अनुरोध किया है कि वे अन्य किसानों को भी स्वयं पंजीकरण करने में करे सहयोग।

मधुबनी, 11 जनवरी (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे Agri Stack के अंतर्गत अपना किसान पंजीकरण अवश्य कराएं, ताकि उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी कृषि संबंधी योजनाओं का लाभ सुगमता एवं पारदर्शिता के साथ मिल सके। जिलाधिकारी ने बताया कि Agri Stack किसान पंजीकरण किसान स्वयं (Self Registration) भी कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को सरल बनाया गया है तथा किसानों की सुविधा हेतु मैथिली भाषा में वीडियो मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया गया है, जिससे किसान घर बैठे मोबाइल के माध्यम से पंजीकरण कर सकें। उन्होंने कहा कि जिन किसानों को स्वयं पंजीकरण करने में किसी प्रकार की कठिनाई हो, वे अपने नजदीकी वसुधा केंद्र (CSC) पर जाकर मात्र ₹15/- निर्धारित शुल्क देकर यह कार्य करवा सकते हैं। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने विशेष रूप से किसान सेल्फ-रजिस्ट्रेशन को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि इससे समय की बचत होगी, भीड़ कम होगी तथा किसान डिजिटल रूप से सशक्त बनेंगे। उन्होंने युवाओं एवं जागरूक किसानों से अनुरोध किया कि वे अन्य किसानों को भी स्वयं पंजीकरण करने में सहयोग करें। Agri Stack में पंजीकरण होने से किसानों को भविष्य में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, कृषि अनुदान, कृषि ऋण एवं अन्य योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त हो सकेगा। जिला प्रशासन द्वारा सभी किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर अपना पंजीकरण पूर्ण करें तथा इस डिजिटल पहल का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें