छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाजीपुर की टीम ने कोई गलती नहीं की और 9.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 79 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। कप्तान रवि कुमार ने शानदार नाबाद 50 रन की पारी खेलकर जीत को आसान बना दिया। जयनगर की ओर से अमन, पप्पू, सेतु और गुलशन को 1-1 विकेट मिला। अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए हाजीपुर के कप्तान रवि कुमार (50 रन व 1 विकेट) को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच के उपरांत एमपीएल आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा रवि को मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से सम्मानित किया गया। अब एमपीएल सीजन–9 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में मंगलवार को जलेश्वर (नेपाल) और अजय–11 (नेपाल) के बीच मुकाबला खेला जाएगा । सेमीफाइनल मुकाबला जीत के साथ हाजीपुर की टीम फाइनल में पहुंचकर खिताब के बेहद करीब पहुंच गई है, वहीं दर्शकों को अब दूसरे सेमीफाइनल में एक और रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।
मधवापुर/मधुबनी (रजनीश के झा)। स्थानीय आरएनजे कॉलेज मैदान, रामपुर मधवापुर में खेले जा रहे एमपीएल सीजन–9 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हाजीपुर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए SSB जयनगर को 6 विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी SSB जयनगर की टीम हाजीपुर के सधे हुए गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सकी और 16.4 ओवर में मात्र 78 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जयनगर की ओर से गुलशन (22), पप्पू (19), अमन (11) और विवेक ओझा (10) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। हाजीपुर की ओर से मिस्टर देवा ने 3 विकेट झटके, जबकि आकाश, शुभम, रवि और विशाल को 1-1 सफलता मिली।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें