- मनरेगा में बदलाव, बुलडोजर एक्शन, खाद कालाबाजारी पर रोक, धान खरीद को लेकर वामदलों ने हल्ला बोला
- किसान-मजदूर की हकमारी के खिलाफ वामदल का निर्णायक लड़ाई का घोषणा
मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, भाकपा अंचल सचिव रामप्रीत पासवान की संयुक्त अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। संचालन खेग्रामस के प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता एवं बिहार खेत मजदूर यूनियन के रामबृक्ष राय ने किया। सभा को किसान महासभा के ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, संजीव राय, राजदेव प्रसाद सिंह, भाकपा माले के आसिफ होदा, मो० एजाज, मो० क्यूम, शंकर महतो, मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज साह, खेग्रामस के मो० नौशाद, भाकपा के मो० अलाउद्दीन, बिगन राम, नंदलाल पंडीत, शंकर राय, सिंहासन देवी, माकपा के रामानंद चौधरी आदि ने संबोधित किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह मनरेगा को खत्म करने एवं इससे महात्मा गांधी का नाम हटाने से केंद्र सरकार को बाज आने को कहा। उन्होंने मजदूर हितैषी 44 कानून को खत्म कर कंपनी हित में 4 श्रमकोड बिल वापस लेने की मांग की। भाकपा नेता रामप्रीत पासवान ने कहा कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये गरीबों पर बुलडोजर चलाने पर रोक लगाने, खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाकर किसानों को निर्धारित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने की गारंटी करने, हरेक पंचायत में नलकूप की व्यवस्था करने, सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा, भूमिहीनों को वास भूमि एवं आवास देने की मांग की। अंत में मांगों से संबंधित 5 सूत्री स्मार पत्र बीडीओ रवि भूषण को सौंपकर मांगों को तत्काल पूरा करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें