दरभंगा : महारानी कामसुंदरी की समाधि पर भव्य मंदिर का निर्माण कराया जायेगा : कपिलेश्वर सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 15 जनवरी 2026

दरभंगा : महारानी कामसुंदरी की समाधि पर भव्य मंदिर का निर्माण कराया जायेगा : कपिलेश्वर सिंह

Temple-will-be-made-on-darbhanga-queen
दरभंगा (रजनीश के झा)। कुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा है कि माधवेश्वर परिसर में महारानी कामसुंदरी की समाधि पर भव्य मंदिर का निर्माण कराया जायेगा।सोमवार की देर रात दिल्ली से दरभंगा पहुंचे कुमार कपिलेश्वर सिंह मंगलवार को माधवेश्वर परिसर जाकर अपनी दादी की समाधि को प्रणाम किया। उसके बाद वो कल्याणी निवास जाकर अपने बड़े भाई कुमार रत्नेश्वर सिंह से मुलाकात की। वही कल्याणी निवास में पत्रकारों से बात करते हुए कुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा है कि राज परिवार के साथ ही मिथिला एवं बिहार ने अपने अभिभावक को खो दिया है। हम सभी दुखी है।उन्होंने कहा कि हम अपनी पारिवारिक परंपरा को निभाने की पूरी कोशिश करेंगे।महारानी जी का श्राद्धकर्म परंपरा के अनुसार किया जायेगा।एक सवाल के जबाव में कुमार कपिलेश्वर सिह ने कहा कि महारानी काम सुंदरी की समाधि पर भव्य मंदिर का निर्माण किया जायेगा। 


कुमार कपिलेश्वर सिंह के दरभंगा आने के उपरांत हज़ारों की संख्या में लोग महारानी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने कल्याणी निवास पहुचे।राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सह बिहार विधान परिषद सदस्य अब्दुल बाड़ी सिद्दीकी एवं राजद नेता प्रेम चंद्र भोलू यादव ने कुमार कपिलेश्वर सिंह से मुलाकात किया। विधायक प्रो विनय कुमार चौधरी,विधायक मुरारी मोहन झा,दरभंगा के पत्रकार सह समाज सेवी डॉ हुमायूँ अशरफ,भाजपा नेता रंगनाथ ठाकुर,भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री मीना झा,पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीआईपी पार्टी बद्री पूर्वे ,महारानी साहिबा द्वारा स्थापित कॉलेज महारानी कल्याणी महाविद्यालय परिवार के प्रतिनिधि एवं जिले के कई राज नेता कल्याणी निवास पहुंचे और कुमार कपिलेश्वर सिंह से मुलाकात की। महारानी के श्राद्धकर्म की व्यवस्था को लेकर कुमार कपिलेश्वर सिंह ने कल्याणी आवास में एक महत्वपूर्ण बैठक भी की।इस बैठक में राज दरभंगा के प्रबंधक सह सचिव आशुतोष दत्ता,सह सचिव अमरकांत झा,मंजेश चौधरी,संतोष सिंह,बब्लू,राजीव प्रकाश मधुकर,प्रियांशु झा, कुमार निरुपम,जितेंद्र ठाकुर,सत्यम कुमार,भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सपना भारती, प्रियंका झा, राम कृष्ण लाल दास,सुनील राय,राजू मंडल,अशोक मंडल,रंजन शर्मा,मनोज साह,मुकेश झा,प्रभाकर आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: