दरभंगा (रजनीश के झा)। कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के लिए यह अत्यंत गर्व एवं हर्ष का विषय है कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग (2022–26 बैच) के दो विद्यार्थियों का चयन देश की प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) में Graduate Engineer Trainee (GET) के पद पर हुआ है। इस चयनित विद्यार्थियों में सुश्री तनु श्री एवं श्री पियूष कुमार शामिल हैं, जिन्हें 6 लाख रुपये प्रति वर्ष (6 LPA) का आकर्षक पैकेज प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत, समर्पण एवं संस्थान के गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण वातावरण का परिणाम है। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य Prof. Chandan Kumar ने दोनों विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की अकादमिक गुणवत्ता और विद्यार्थियों की निरंतर मेहनत को दर्शाती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी। वहीं Professor Incharge प्लेसमेंट सेल (T&P Cell) Prof. Maruti Nandan Mishra ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि कॉलेज में संचालित प्रभावी ट्रेनिंग, इंडस्ट्री-इंटरफेस एवं प्लेसमेंट गतिविधियों का सकारात्मक परिणाम है। T&P सेल भविष्य में भी विद्यार्थियों को बेहतर करियर अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा। एलुमनी सेल के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. विनायक झा ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन, अनुशासन और निरंतर प्रयास से विद्यार्थी किसी भी ऊँचाई को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों छात्र भविष्य में संस्थान का नाम गौरवान्वित करेंगे।
गुरुवार, 15 जनवरी 2026
Home
दरभंगा
बिहार
दरभंगा : दो विद्यार्थियों का चयन देश की प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी लार्सन एंड टुब्रो में
दरभंगा : दो विद्यार्थियों का चयन देश की प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी लार्सन एंड टुब्रो में
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें