सीहोर। देश के कोने-कोने में शिव महापुराण से सनातन धर्म को जोड़ने वाले कथा वाचक पंडित राघव मिश्रा आगामी दिनों शहर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आगामी 26 जनवरी से सात दिवसीय शिव महापुराण करेंगे। कथा के आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही है। कथा दोपहर दो बजे से और सात दिन लगातार सुबह नौ बजे रुद्र अभिषेक नियमित रूप से किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए नारी शक्ति महिला मंडल की ओर से श्रीमती ज्योति अग्रवाल एवं अंजू अजय अग्रवाल ने बताया कि शहर के सभी महिला मंडलों की ओर से सात दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। नारी शक्ति महिला मंडल की बैठकों का आयोजन आगामी दिनों में किया जाएगा। जिसमें रुद्राभिषेक, कथा और भव्य शोभा यात्रा आदि के संबंध में चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि सात दिवसीय शिव महापुराण में भगवान शिव की लीलाओं और 12 ज्योर्तिलिंगों के बारे में विस्तार से वर्णन किया जाएगा। कथा के पहले दिन सुबह 10 बजे शहर के बड़ा बाजार से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी। इसके पश्चात कथा वाचक पंडित राघव मिश्रा के द्वारा यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को नियमित रूप से प्रसादी प्रदान की जाएगी। नारी शक्ति महिला मंडल ने सभी क्षेत्रवासियों से कथा का श्रवण करने के साथ ही रुद्राभिषेक में शामिल होने की अपील की।
गुरुवार, 8 जनवरी 2026
सीहोर : शहर में 26 जनवरी से सात दिवसीय शिव महापुराण
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें