सीहोर : शहर में 26 जनवरी से सात दिवसीय शिव महापुराण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 8 जनवरी 2026

सीहोर : शहर में 26 जनवरी से सात दिवसीय शिव महापुराण

Shiv-mahapuran-sehire
सीहोर। देश के कोने-कोने में शिव महापुराण से सनातन धर्म को जोड़ने वाले कथा वाचक पंडित राघव मिश्रा आगामी दिनों शहर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आगामी 26 जनवरी से सात दिवसीय शिव महापुराण करेंगे। कथा के आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही है। कथा दोपहर दो बजे से और सात दिन लगातार सुबह नौ बजे रुद्र अभिषेक नियमित रूप से किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए नारी शक्ति महिला मंडल की ओर से श्रीमती ज्योति अग्रवाल एवं अंजू अजय अग्रवाल ने बताया कि शहर के सभी महिला मंडलों की ओर से सात दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। नारी शक्ति महिला मंडल की बैठकों का आयोजन आगामी दिनों में किया जाएगा। जिसमें रुद्राभिषेक, कथा और भव्य शोभा यात्रा आदि के संबंध में चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि सात दिवसीय शिव महापुराण में भगवान शिव की लीलाओं और 12 ज्योर्तिलिंगों के बारे में विस्तार से वर्णन किया जाएगा। कथा के पहले दिन सुबह 10 बजे शहर के बड़ा बाजार से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी। इसके पश्चात कथा वाचक पंडित राघव मिश्रा के द्वारा यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को नियमित रूप से प्रसादी प्रदान की जाएगी। नारी शक्ति महिला मंडल ने सभी क्षेत्रवासियों से कथा का श्रवण करने के साथ ही रुद्राभिषेक में शामिल होने की अपील की। 

कोई टिप्पणी नहीं: