मुंबई (अनिल बेदाग) : रियलमी ने भारतीय बाजार में अपनी नई रियलमी 16 प्रो सीरीज़ लॉन्च कर प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में एक बार फिर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है। यह सीरीज़ न केवल पावरफुल परफॉर्मेंस देती है, बल्कि कैमरा, डिजाइन और एआई इनोवेशन के मामले में भी नए मानक स्थापित करती है। इस सीरीज़ की सबसे बड़ी खासियत है 200 मेगापिक्सल का ल्यूमाकलर पोर्ट्रेट मास्टर कैमरा, जो फ्लैगशिप-लेवल पोर्ट्रेट फोटोग्राफी को मिड-रेंज में उपलब्ध कराता है। रियलमी 16 प्रो+ में 3.5एक्स पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ फुल-फोकल पोर्ट्रेट किट दी गई है, जिससे हर ज़ूम पर नैचुरल स्किन टोन, हेयर-लेवल ब्लर और शानदार डेप्थ मिलती है। 4के एचडीआर वीडियो, सुपरज़ूम और एआई -आधारित एडिटिंग फीचर्स इसे कंटेंट क्रिएटर्स के लिए खास बनाते हैं। डिज़ाइन के मामले में, जापानी डिज़ाइनर नाओतो फुकासावा के साथ मिलकर तैयार किया गया ‘अर्बन वाइल्ड डिज़ाइन’ इस सीरीज़ को एक प्रीमियम और यूनिक पहचान देता है। बायो-बेस्ड ऑर्गेनिक सिलिकॉन बैक, व्हीट-ग्रेन टेक्सचर और सॉफ्ट कर्व्ड बॉडी फोन को न केवल खूबसूरत बल्कि आरामदायक भी बनाती है।
गुरुवार, 8 जनवरी 2026
मुंबई : रियलमी 16 प्रो सीरीज़ ने मिड-रेंज स्मार्टफोन्स की परिभाषा बदली
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें