- अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने किया 12 दर्जन से अधिक समाज और संगठनों के पदाधिकारियों को सम्मानित
- सभी समाजजनों ने कहा अतिथि देवो भव की तर्ज पर किया जाएगा रुद्राक्ष में महोत्सव में सहयोग
- 14 फरवरी से 20 फरवरी तक रुद्राक्ष महोत्सव ग्रीन शिवरात्रि थीम पर होगा, महाशिवरात्रि पर एक करोड़ पौधा रोपण पूरे देश में
जिला मुख्यालय की पावन भूमि पर स्थित कुबेरेश्वर धाम इस वर्ष एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक चेतना से परिपूर्ण आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। आगामी 14 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाला रुद्राक्ष महोत्सव इस बार विशेष रूप से 'ग्रीन शिवरात्रिÓ की अवधारणा के साथ मनाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने इसे केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि पर्यावरण संरक्षण का वैश्विक अभियान बताया है। 15 फरवरी, महाशिवरात्रि के पावन दिन, विठलेश सेवा समिति के माध्यम से देश-विदेश में एक ही दिन में एक करोड़ पौधे लगाए जाएंगे, जो अपने आप में एक अद्वितीय कीर्तिमान होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि भव्य आयोजन को लेकर सभी समाजजनों से सुझाव लिए गए है। रुद्राक्ष महोत्सव महाकुंभ की तरह मनाया जाएगा। इस महोत्सव में हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश और विदेश से शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान सुबह विशेष रुद्राक्ष शिवलिंग बनाकर इस तरह का आयोजन किया जाएगा। रुद्राक्ष प्रतिमा का प्रतिदिन दूध, जल व फलों के रसों से अभिषेक किया जाएगा, इसके अलावा दोपहर में कथा का आयोजन और शाम को कलाकारों के द्वारा धार्मिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। इस मौके पर देश के प्रसिद्ध गायक अपने भजन से यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे और हर रोज देश के जाने-माने संतों के प्रवचन का लाभ भी मिलेगा। श्री वि_लेश सेवा समिति ने समितियों का गठन किया है जो कि पांडाल, पेयजल, भोजन, यातायात, स्वास्थ्य, प्रचार से लेकर प्रशासनिक समन्वय तक व्यवस्थाएं संभालेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें