- शहर में 105 किमी लंबी लाइन भी बिछाई जाएगी, पुरानी-जर्जर पाइन लाइन से मिलेगी मुक्ति
- हमारा संकल्प नियमित रूप से शहरवासियों को मिले शुद्ध पेयजल : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर

सीहोर। मुख्य रूप से शहर में नवीन सड़क, नाली, जल प्रदाय, सौंदर्यीकरण और स्वच्छता आदि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, अभी शहरवासियों को एक दिन छोड़कर पानी की पूर्ति की जा रही है, लेकिन अमृत-2 मिशन से होने वाली आधा दर्जन से अधिक पानी की टंकी और शहर में करीब 105 किमी लंबी पेयजल पूर्ति लाइन बिछाने के बाद आने वाले 20 सालों तक क्षेत्रवासियों को नियमित रूप से भरपूर मात्र में पानी की सप्लाई हो सकेगी। सीहोर नगर में जल प्रदाय शहर में बिछी पाईप लाईन व पुलो/नालो पर डाली गई पाईप लाईन जो की पुरानी हो गई है के स्थान पर नवीन पाईप लाईन डाले जाने के संबंध मंगलवार को शहर के नगर पालिका सभाकक्ष में परिषद के साधारण सम्मेलन में चर्चा करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहे। साधारण सम्मेलन के दौरान सीएमओ सुधीर सिंह के अलावा अनेक पार्षद और नपा अमला शामिल था। इस मौके पर इंदोर भोपाल बायपास रोड स्थित कन्या शिक्षा परिसर में पेयजल के कार्य हेतु भगवान पुरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से कन्या परिसर तक पाईप लाईन बिछाने की सहमति व अनापत्ति दिये जाने के संबंध में, सीहोर शहर में बकरी पुल कस्बा एवं दुल्हा बादशाह पुल निर्माण कार्य में आ रही पाईप लाईना विस्थापन हेतु प्राप्त राशि का कार्य अमृत 2.0 योजना में कराये जाने , हाउसिंग बोर्ड में निर्माणाधिन फ्लाई ओवर अंतर्गत आ रही पानी की पाईप लाईन एवं सीवरेज लाईन कि शिफ्टिंग कार्य अमृत 2.0 के संविदाकार से कराने कि स्वीकृति एवं होने वाली व्यय राशि की वसूली निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी, पीआईयू ब्रिज और नगर के विभिन्न स्थानो/चौराहो पर एलईडी स्कीन स्थापित किये जाने के संबंध में प्रशासकीय व वित्तिय स्वीकृति पी.आई.सी प्रस्ताव की पुष्टि बावत विचार।
शहर में आधा दर्जन ओर भी टंकी का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाएगा
शहर में आधा दर्जन ओर भी टंकी का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाएगा। नई टंकियों से पानी की समस्या का होगा समाधान शहर में जो नई टंकियों को निर्माण कराया जा रहा है उससे पानी समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा। इसका काम कुछ ही दिनों में शुरू हो रहा है। पिछले लंबे समय से शहर के लोगों को नियमित रूप से प्रतिदिन पानी इसलिए नहीं मिला है क्योंकि न तो पेयजल के पर्याप्त स्रोत हैं और न ही पानी स्टोरेज के लिए आवश्यकता अनुसार टंकियां। यही कारण रहा कि एक तो कभी दो दिन छोड़कर पानी दिया जाने लगा। अब अमृत-2 योजना में 7 टंकियां बनाई जा रही हैं। इससे स्टोरेज क्षमता 60 फीसदी बढ़ जाएगी। इसी तरह 105 किमी लंबी पाइप लाइन भी बिछाई जाएगी। इससे अब प्रति व्यक्ति 100 की जगह 135 लीटर पानी दिया जा सकेगा। इन टंकियों के बन जाने से शहर की पानी की समस्या काफी हद तक सुलझ जाएगी। अभी 6 बड़ी पानी की टंकियां हैं। इसके अलावा 3 छोटी टंकियां हैं। प्रति व्यक्ति 135 लीटर पानी की जरूरत है, लेकिन अभी 100 लीटर प्रतिदिन ही मिल पा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें