मधुबनी 10 जनवरी (रजनीश के झा)। जिले में फॉर्मर आईडी (किसान पहचान) निर्माण कार्य को लेकर अपेक्षित प्रगति नहीं होने एवं कार्य में शिथिलता व लापरवाही बरतने वाले कर्मियों एवं एजेंसियों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा सख्त रुख अपनाया गया है। बताते चलें कि फॉर्मर आईडी के कार्य में अपेक्षित सहयोग नहीं करने, कार्य के प्रति उदासीनता बरतने एवं बार-बार निर्देश के बावजूद संतोषजनक प्रगति नहीं लाने के आरोप में पाँच कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के संचालकों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। यह कार्रवाई संबंधित संचालकों द्वारा सरकारी कार्यों में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण की गई है। वहीं, जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने फॉर्मर आईडी के कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही पाए जाने पर एक राजस्व कर्मचारी को भी निलंबित करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसानों से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया है कि फॉर्मर आईडी निर्माण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में भी जो कोई भी कर्मी अथवा एजेंसी कार्य में लापरवाही बरतते पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन का स्पष्ट उद्देश्य है कि अधिक से अधिक किसानों का फॉर्मर आईडी शीघ्रता से बनाया जाए, ताकि वे केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न किसान हितैषी योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त कर सकें।
शनिवार, 10 जनवरी 2026
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : फॉर्मर आईडी कार्य में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई, पाँच सीएससी संचालकों का लाइसेंस रद्द
मधुबनी : फॉर्मर आईडी कार्य में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई, पाँच सीएससी संचालकों का लाइसेंस रद्द
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें