बाबरी मस्जिद को गिराने में कांग्रेस भी जिम्मेदार ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 21 दिसंबर 2009

बाबरी मस्जिद को गिराने में कांग्रेस भी जिम्मेदार !

आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने अयोध्या में 6 दिसम्बर 1992 को विवादित ढांचा ध्वस्त किए जाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्नी अटल बिहारी वाजपेयी को बराबर का जिम्मेदार ठहराते हुए आज कहा कि उस घटना के लिए कांग्रेस को माफ नहीं किया जा सकता।



बोर्ड की एकदिवसीय बैठक के समाप्त होने पर प्रवक्ता और सहायक महासचिव अब्दुल रहीम कुरैशी ने संवाददाताओं से कहा कि श्री वाजपेयी तकनीकी तौर पर विवादित ढांचे को ध्वस्त करने में भले ही शामिल नहीं हो लेकिन नैतिक रुप से वह बराबर के जिम्मेदार है।

श्री कुरैशी ने कहा कि मुसलमानों को झकझोर कर रख देने वाली उस घटना में कांग्रेस की भूमिका के लिए उसे कभी माफ नही किया जा सकता। तत्कालीन प्रधानमंत्नी पी वी नरसिंहराव यदि समय रहते कदम उठा लेते तो विवादित ढांचे को बचाया जा सकता था।

नदवातुल उलमा परिसर में दिन भर चली बोर्ड की बैठक का ब्यौरा देते हुए उन्होंने कहा कि लिब्रहान आयोग रिपोर्ट राजनीति से प्रेरित है।



4 टिप्‍पणियां:

Mithilesh dubey ने कहा…

अच्छी जानकारीं दी आपने , आभार ।

पी.सी.गोदियाल "परचेत" ने कहा…

बड़ी देर बाद बात समझ में आई इनके ?

अजय कुमार ने कहा…

सब एक थैली के चट्टे बट्टे हैं

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

अगर यह विवादित जगह थी तो कांग्रेस को ताला ही नही खोलना चाहिए था....पहले फैसला करते फिर ताला खोलते तो यह सब होता ही नही....