गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट ने भी उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को खारिज करने से मना कर दिया था। गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस ने संत आसाराम बापू के पूर्व सचिव पर हुए हमले के सिलसिले में संत और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पिछले वर्ष संत आसाराम बापू के आश्रम में दो बालकों की रहस्यमय मौत के सिलसिले में पूर्व सचिव ने संत के खिलाफ गवाही दी थी। आश्रम के दो बालक दीपक परमार और अभिषेक परमार के लापता होने के बाद साबरमती नदी के किनारे उनकी लाशें मिली थीं। इसके बाद लोगों में काफी आक्रोश फैल गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें