महगाई से सांसद में लड़ाई , लोकसभा में हंगामा! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 17 दिसंबर 2009

महगाई से सांसद में लड़ाई , लोकसभा में हंगामा!

आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में जोरदार बढ़त को रोकने में सरकार की नाकामी पर विपक्षी दलों ने संसद भवन में जोरदार प्रदर्शन किये. हंगामे की वजह से सुबह साढ़े ग्यारह बजे दोनों सदनो की कार्यवाही को रोकना पड़ा. बाद में लोकसभा को दिनभर के लिये स्थगित कर दिया गया जबकि राज्यसभा की कार्यवाही को आज बुधवार को दो बार रोका गया.

दिन में बारह बजे जैसे लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई विपक्ष के लगभग सभी सदस्य एक साथ खड़े होकर नारेबाजी करने लगे और लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के निकट पहुंचकर सरकार विरोधी नारे लगाने लगे.

इस शोर-शराबे और हंगामें के बीच सरकार ने लोकसभा में तीन विधेयक पेश किये. सत्ता पक्ष ने बिना बहस करवाये इन तीनों को पारित करवा लिया.

इससे पहले आज सुबह वाम दलों, समाजवादी पार्टी और राजद के सदस्य सदन के बाहर धरने पर बैठे. ये सभी सांसद अपने हाथों में तख्तियां लिये हुये थे जिनपर सरकार विरोधी नारे लिखे हुये थे.

सत्ताधारी कांग्रेस ने दलील दी की राज्य सरकारें जमाखोरों के खिलाफ कार्यवाही करने में नाकाम रही हैं इसलिये महंगाई बढ़ रही है. कांग्रेस ने विपक्षी दलों के इस आरोप को भी खारिज किया कि सरकार इस अहम मुद्दे पर चर्चा से बचने की कोशिश कर रही है.

भाजपा नेता रविशंकर ने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों की वजह से मंहगाई बढ़ी है और इस पर रोक लगाने में नाकाम केंद्र सरकार अब राज्यों पर इसका दोष मढ़ने की कोशिश कर रही है.

सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह ने कहा कि वो जनता के बीच में इस मुद्दे को उठायेंगे.

1 टिप्पणी:

अजय कुमार झा ने कहा…

हंगामा ही मेरा मकसद है यारों ...तो क्या हुआ तो संसद ही मिला मकसद के लिए ..
इन्हें कौन सा किसी महंगाई से फ़र्क पडना है ..हां हल्ला करने का बहाना जरूर मिल गया है