सचिन तेंडुलकर सबसे अधिक टैक्स देने वाले खिलाड़ी !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 11 जनवरी 2010

सचिन तेंडुलकर सबसे अधिक टैक्स देने वाले खिलाड़ी !!

वर्ष 2009 की आख़िरी तिमाही के लिए जारी आंकड़ों के अनुसार सचिन तेंडुलकर सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जबकि फ़िल्मी हस्तियों में अक्षय कुमार और आमिर ख़ान टैक्स देने में अव्वल रहे हैं ।


वित्त मंत्रालय ने सबसे ज़्यादा टैक्स देने 500 लोगों की एक सूची जारी की है ।

सचिन ने दिसंबर में ख़त्म हुई तिमाही में डेढ़ करोड़ का टैक्स भरा है और इस सूची में 115 वें नंबर पर रहे । इस मामले में सचिन तेंडुलकर ने टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया जो कि एक करोड़ रुपये टैक्स भरने के साथ 199वें स्थान पर रहे । इस मामले में सचिन तेंडुलकर ने टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया जो कि एक करोड़ रुपये टैक्स भरने के साथ 199वें स्थान पर रहे । वित्त मंत्रालय ने सबसे ज़्यादा टैक्स देने 500 लोगों की एक सूची जारी की है.

अक्षय कुमार और आमिर ख़ान टैक्स भरने वाले बॉलिवुड स्टार की सूची में सबसे ऊपर हैं। अक्षय का स्थान 25वाँ जबकि आमिर उनके ठीक बाद यानी 26वें पायदान पर हैं । दोनों ने शाहरुख ख़ान और ऋतिक रोशन सहित अन्य सितारों से कहीं ज्यादा 4।5 करोड़ रुपए टैक्स दिया है । लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस सूची में अमिताभ बच्चन का नाम नहीं है, जबकि उनके बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या राय इसमें शामिल हैं ।

सूची में सबसे ऊपर हैं व्यवसायी महेश गोवर्धनदास गरोदिया जिन्होंने इसी अवधि में 20 करोड़ रुपए आयकर के रूप में दिए हैं । वहीं कांग्रेस नेता और उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी भी डेढ़ करोड़ रुपये आयकर देकर इस सूची में जगह पाने में सफल रहे हैं । आईपीएल के चेयरमैन ललित मोदी ने 3 करोड़ रुपए का आयकर दिया है और इस सूची में वह 47 वें स्थान पर हैं ।

भारत सरकार को इस दिसंबर में ख़त्म हुई तिमाही के लिए 741 करोड़ रुपए की आय हुई है जबकि पिछली तिमाही में उसे 418 करोड़ रुपए की ही आय हुई थी ।

1 टिप्पणी:

Udan Tashtari ने कहा…

आभार जानकारी का!