उत्तर प्रदेश के मुगलसराय रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार त़डके पटना जा रही राजधानी एक्सप्रेस में कपलिंग टूट जाने से इंजन बोगी से अलग होकर आगे चला गया। इसके कारण काफी समय तक इस व्यस्त रेलमार्ग पर रेलगाडियों का आवागमन बाधित रहा। हादसे में किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
चंदौली जिले में स्थित मुगलसराय स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर दूर सकलडीहा स्टेशन के पास त़डके करीब 3.30 बजे नई दिल्ली -पटना राजधानी एक्सप्रेस का इंजन बोगियों से अलग हो गया। मुगलसराय राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के चौकी प्रभारी त्रिपुरारी पांडे ने संवाददाताओं को बताया कि घटना के तत्काल बाद रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। इंजन को वापस लाकर बोगी से जो़डा गया और फिर रेलग़ाडी रवाना की गई। इस प्रक्रिया में करीब तीन घंटे का समय लगा और इस दौरान रेलमार्ग पर यातायात बाधित रहा।
आरंभिक जांच में सामने आया कि इंजन को बोगी से जो़डने वाली कपलिंग टूटने से यह घटना हुई। रेलवे अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। पांडे ने कहा कि किसी के घायल या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
बुधवार, 21 जुलाई 2010
पटना राजधानी का इंजन बोगी से अलग हुआ !!
Tags
# देश
Share This
About Kusum Thakur
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें