महंगाई से जूझ रही दिल्ली की जनता के लिए राहत देने के एक कदम के तहत दिल्ली सरकार ने डीजल पर मूल्यवर्धित कर (वैट) की दर को 20 प्रतिशत से घटाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया है। दिल्ली के पेट्रोलपम्प डीलर भी पड़ोसी राज्यों से बढती प्रतिस्पर्धा के बीच डीजल की बिक्री पर कर घटाने के लिए आंदोलन कर रहे थे। इस निर्णय से दिल्ली में डीजल के दाम 2.70 रुपए प्रति लीटर घटकर 37.40 रुपए प्रति लीटर पर आ जाएंगे। वैट की नई दरें 20 जुलाई से लागू होंगी।मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में डीजल पर वैट की दर को घटाकर 12.5 प्रतिशत करने का फैसला किया गया। बाद में संवाददाता से बातचीत में दीक्षित ने कहा कि पिछले बजट में डीजल पर वैट बढ़ाने से दिल्ली सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था। इसके मद्देनजर वैट की दर को घटाने का फैसला किया गया है। दीक्षित ने कहा, पड़ोसी राज्यों हरियाणा और उत्तर प्रदेश से डीजल खरीदने के लिए जाने लगे थे। इसी वजह से हमने वैट में आठ प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार द्वारा डीजल की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की वृद्धि के बाद राजधानी में डीजल का दाम 40.10 रुपए प्रति लीटर हो गया था। दिल्ली सरकार के इस कदम से डीजल की कीमतों में 2.70 रुपए प्रति लीटर की कमी आएगी। 20 जुलाई से दिल्ली में डीजल की कीमत 37.40 रुपे प्रति लीटर हो जाएगी। अपने पिछले बजट में दिल्ली सरकार ने डीजल पर वैट की दर 12.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दी थी, जिससे यहां डीजल के दाम 2.37 रुपए प्रति लीटर बढ़ गए थे। दिल्ली के वित्त मंत्री अशोक कुमार वालिया ने उस समय डीजल पर वैट में वृद्धि को जायज बताते हुए मध्य प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों का उदाहरण दिया था, जहां डीजल पर वैट की दर दिल्ली से अधिक है।
1 टिप्पणी:
अच्छी खबर है .. थोडी राहत तो जरूर होगी !!
एक टिप्पणी भेजें